Breaking News
हम प्रधानमंत्री मोदी की तरह वादे नहीं करते, हिमाचल में जो कहा है उसे पूरा करेंगे: खरगे
हम प्रधानमंत्री मोदी की तरह वादे नहीं करते, हिमाचल में जो कहा है उसे पूरा करेंगे: खरगे

हम प्रधानमंत्री मोदी की तरह वादे नहीं करते, हिमाचल में जो कहा है उसे पूरा करेंगे: खरगे

  • हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावी सभा में गरजे मल्लिकार्जुन खरगे
  • कांग्रेस अध्यक्ष  जमकर  भाजपा पर बरसे, मोदी पर किया कटाक्ष
  • खरगे  ने कहा- कांग्रेस ने हिमाचल में जो कहा उसे करेगा पूरा

शिमला। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को दावा किया कि हिमाचल प्रदेश में उनकी पार्टी की सरकार बनेगी जिसके बाद पुरानी पेंशन योजना की बहाली समेत सभी वादों को पूरा किया जायेगा। उन्होंने शिमला के बनूटी में एक जनसभा में कहा कि कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरह ऐसे वादे नहीं करती जिन्हें पूरा नहीं किया जा सके। खरगे ने कहा कि भाजपा हिमाचल प्रदेश की जनता को बेवकूफ नहीं बना सकती क्योंकि यहां की जनता पढ़ी लिखी है।

ये भी पढ़ें:-देश को मिला 50 वां मुख्य न्यायाधीश ,धनंजय चंद्रचूड़ ने ली शपथ 

अध्यक्ष बनने के बाद खरगे की यह पहली चुनावी सभा थी। पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित हुए उन्होंने कहा, “हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। हमने जो वादे किये हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा। हम मोदी जी की तरह ऐसे वादे नहीं करते कि जिन्हें पूरा नहीं किया जा सके।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 65 हजार सरकारी पद खाली हैं और केंद्र सरकार के स्तर पर 14 लाख पद खाली हैं, लेकिन इन्हें भरा नहीं जा रहा है। खरगे ने भाजपा अध्यक्ष जे. पी. नड्डा पर तंज कसते हुए कहा कि नड्डा जी का चुनाव कैसे हुआ, यह किसी को पता नहीं। भाजपा में चुनाव नहीं होता है, वहां सिर्फ नियुक्ति होती है। कांग्रेस में लोकतंत्र है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सरकार बनने के साथ ही पहला निर्णय पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने का होगा।

मल्लिकार्जुन खरगे कहा महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपये दिये जायेंगे, एक लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी और सेब बागबानों की मर्जी के मुताबिक उचित मूल्य पर खरीद जी जाएगी। उन्होंने अग्निपथ योजना को लेकर सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि अग्निवीर चार साल के लिए बना रहे है। इसके बाद युवा क्या करेगा? मंदिर में घंटी बजाएगा? भाजपा सरकार की आदत है कि लोगों को दिशाहीन किया जाए।

खरगे ने दावा किया कि भाजपा के लोग सुबह से ही इसी सोच में पड़ जाते हैं कि कांग्रेस के भला-बुरा कैसे कहा जाए। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मतदाता 12 नवंबर को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ‘जयराम जी की’ (अलविदा) कहते हुए मतदान करेंगे। उन्होंने हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की ओर से की गई ‘10 गारंटी’ का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार बनते ही सबसे पहले पुरानी पेंशन बहाल की जाएगी। बघेल ने कहा कि भाजपा के लोग कहते हैं कि केंद्र की मदद के बिना यह नहीं हो सकता। मैं कहता हूं कि जब पैसा हिमाचल सरकार और यहां के कर्मचारियों का है तो केंद्र सरकार इसमें क्या करेगी। हिमाचल प्रदेश की सभी 68 विधानसभा सीटों के लिए 12 नवंबर को मतदान होगा और आठ दिसंबर को मतगणना होगी।

ये भी पढ़ें:-G-20 Logo: जी20 लोगो को लेकर कांग्रेस ने उठाए सवाल, बीजेपी ने किया पलटवार

About Sakshi Singh

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …