Breaking News

एलन मस्क ने टेस्ला में अपने करीब चार अरब डॉलर के शेयर बेचे

वाशिंगटन। टेस्ला के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने टेस्ला में अपने करीब चार अरब डॉलर के शेयर बेच दिए हैं। शेयर बाजारों को दी गई सूचना में यह बताया गया।

ये भी पढ़ें:-मारुति सुजुकी मानेसर संयंत्र की क्षमता में एक लाख इकाई की कर सकती है बढ़ोतरी

इसके मुताबिक मस्क ने इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के अपने 1.95 करोड़ शेयरों की बिक्री चार नवंबर से आठ नवंबर के बीच की। इससे पहले अगस्त में उन्होंने टेस्ला में अपने सात अरब डॉलर के शेयर बेचे थे।

कुल मिलाकर मस्क अप्रैल से अब तक टेस्ला में अपने 19 अरब डॉलर से अधिक के शेयर बेच चुके हैं। इन शेयर की बिक्री उन्होंने ट्विटर के साथ हुए 44 अरब डॉलर के सौदे को पूरा करने के लिए शुरू की थी।

ये भी पढ़ें:-आज नोटबंदी के 6 साल पूरे, जानिए लेन-देन में क्या आया बदलाव

About Sakshi Singh

Check Also

टेक महिंद्रा के CEO ने कहा- AI के आने से कम हुई नौकरियां!

AI के आने से कम हुई बाजार में नौकरियां! टेक महिंद्रा सीईओ का यह है …