Breaking News

शी जिनपिंग ने चीनी सेना से कहा – युद्ध के लिए रहे तैयार

  • शी जिनपिंग का चीनी सेना संदेश

  • युद्ध के लिए रहे तैयार – जिनपिंग

  • सबसे बड़ी सेना को किया संबोधित

  • तीसरी बार CPIC की कमान

इंटरनेशनल डेस्क: शी जिनपिंग (Xi Jinping) एक बार फिर कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (Communist Party of China) महासचिव और केंद्रीय सैन्य आयोग ( सीएसी ) के प्रमुख बन गए हैं। सीएमसी प्रमुख के रूप में तीसरे कार्यकाल का पदभार ग्रहण करते ही जिनपिंग ने दुनिया को बड़ा संदेश दिया है। चीनी राष्ट्रपति (Chinese President) ने अपनी सेना को युद्ध के लिए तैयार रहने के लिए कहा है।

ये भी पढ़ें: एलन मस्क ने टेस्ला में अपने करीब चार अरब डॉलर के शेयर बेचे

तीसरी बार CPIC की कमान

शी जिनपिंग को तीसरी बार कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना फिर से पांच साल के लिए का प्रमुख बनाया गया है। इसके बाद उन्होंने सबसे बड़ी सेना को संबोधित किया। जिनपिंग ने 20 लाख की संख्या वाली सेना को युद्ध को लेकर तैयार रहने को कहा है।

युद्ध की तैयारी के आदेश

जिनपिंग ने अपने संबोधन में कहा कि दुनिया पिछले एक सदी से बहुत ही अधिक परिवर्तनों से गुजर रही है। जिसके कारण चीन की राष्ट्रीय सुरक्षा बढ़ती अस्थिरता और अनिश्चितता का सामना कर रही है। चीनी राष्ट्रपति ने नागरिकों को ठीक से काम करने का निर्देश दिया है। वहीं, उन्होंने सेना को युद्ध की तैयारी करने का आदेश दिया। झोंक दो। जिनपिंग ने सेना को एक्शन मोड में रहने के आदेश दिए हैं।

ये भी पढ़ें: देश को मिला 50 वां मुख्य न्यायाधीश ,धनंजय चंद्रचूड़ ने ली शपथ

कमान के तीर की तरह तैयारी

सीएमसी के पूर्व उप चेयरमैन शु क्यूलिंग ने कहा कि चीनी आर्मी को हमेशा कमान के तीर की तरह तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित हो कि सैनिक हर समय लड़ने के लिए तैयार हैं।

About Mansi Sahu

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …