देश के कई राज्यों में आज भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी
10 राज्य में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश में तेज बारिश की आशंका
नेशनल डेस्क: देश के कई राज्यों में आज भारी बारिश को लेकर अलर्ट किया है। मौसम विभाग ने 10 राज्य में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश और बिहार समेत कई और राज्यों में भी आज मानसून मेहरबान रहेगा।
इन 10 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग का कहना है कि जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम समेत तमाम राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पहाड़ों पर इतनी बारिश हुई है कि नदियों में सैलाब आ गया है। कई आवासीय इलाकों में भी पानी घुस गया है।
इन राज्यों में बारिश बनेगी मुसीबत
- बारिश का सबसे खतरनाक रूप जम्मू-कश्मीर, पंजाब, उत्तराखंड और हिमाचल में देखने को मिल रहा है जहां कि बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है। भारी बारिश से लोगों की मुसीबत बढ़ती जा रही है।
- हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से बीते एक महीने में 140 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 233 लोग घायल हो गए हैं। बरसात से राज्य में अब तक 452 करोड़ का नुकसान हो चुका है। सबसे
- जम्मू कश्मीर में पुंछ जिले के सुरनकोट शहर में सोमवार को बाढ़ आ गई और इस वजह से स्थानीय प्रशासन को सभी स्कूलों को बंद करना पड़ा।
उत्तर प्रदेश में तेज बारिश की आशंका
मौसम विभाग का कहना है कि 4 अगस्त तक प्रदेश में हल्की से तेज बारिश होने की आशंका जताई गई है। मौसम केंद्र लखनऊ के निदेशक जेपी गुप्ता का कहना है कि अभी तक प्रदेश में सामान्य से 124.9 मिलीमीटर कम बारिश हुई है। बारिश कम होने के कारण ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों की दिक्कतें ज्यादा बढ़ी हैं क्योंकि धान की रोपाई का काम पिछड़ गया है।
दिल्ली में छाएंगे बादल
राजधानी दिल्ली में भी अगले 3 दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग का कहना है कि हाल में हुई बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई है और लोगों को तेज धूप और उमस से राहत मिली है। अब अगले 3 दिनों तक दिल्ली में बादल छाए रहने और इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। जुलाई महीने के दौरान 24 दिन दिल्ली की वायु गुणवत्ता संतोषजनक दर्ज की गई है।