देश के कई हिस्सों में आज मानसून को लेकर अलर्ट
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी बरसेंगे बादल
महाराष्ट्र, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, कोंकण और गोवा में तेज बारिश
Weather News: देश के कुछ हिस्सों में मानसून रूठा हुआ नजर आ रहा है तो कुछ हिस्सों में भारी बारिश का कहर दिख रहा है। महाराष्ट्र, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और कोंकण व गोवा में हाल के दिनों में तेज बारिश हुई है। शिमला में बारिश के कारण शनिवार को एक तिमंजिला बिल्डिंग ताश के पत्तों की तरह ढह गई। हालांकि सतर्कता के कारण इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे के दौरान महाराष्ट्र, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 24 घंटे के कारण मध्यम से भारी बारिश होने के आसार हैं। स्काईमेट वेदर के मुताबिक गुजरात, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, कोकण और गोवा, विदर्भ के कुछ हिस्सों, मराठवाड़ा, कर्नाटक, तेलंगाना, दक्षिण छत्तीसगढ़, दक्षिण मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की आशंका है। इन प्रदेशों के अलावा उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
इन प्रदेशों में भी होगी बारिश
ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, राजस्थान, मध्य प्रदेश के शेष हिस्सों, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, मणिपुर, लक्षद्वीप, मिजोरम, त्रिपुरा,उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, दिल्ली- एनसीआर और जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, शेष पूर्वोत्तर भारत, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है। चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण पश्चिम राजस्थान और दक्षिण पाकिस्तान के आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है। इसके साथ ही एक अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर दक्षिण ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश तट के पास है।
मौसम विभाग का कहना है कि हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में आज तेज बारिश होने के आसार हैं। प्रदेश में राजधानी शिमला के साथ सोलन, मंडी, कुल्लू, कांगड़ा, सिरमौर, हमीरपुर और बिलासपुर जिलों और आसपास के क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश होने की आशंका है।
मौसम विभाग की ओर से कोंकण इलाके में अगले 3 दिनों के दौरान भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किए जाने के बाद प्रशासन की ओर से एहतियाती उपाय किए गए हैं।