Breaking News

WhatsApp ने डेटा लीक रिपोर्ट का किया खंडन, कहा- इसका कोई सबूत नहीं

न्यूयॉर्क। व्हाट्सएप ने उन खबरों का खंडन किया है जिसमें दावा किया गया था कि भारत सहित कई देशों के 50 करोड़ उपयोगकर्ताओं के संपर्क सूत्र इंटरनेट पर बिक्री के लिए रखे गए थे। मीडिया रिपोर्टों में यह जानकारी दी गई है।

ये भी पढ़ें:-सरकार ने ISRO को विस्फोटक नियम के प्रावधानों से दी छूट

व्हाट्सएप के एक प्रवक्ता ने साइबरन्यूज की रिपोर्ट को खारिज करते हुए कहा कि साइबरन्यूज पर लिखा गया दावा निराधार स्क्रीनशॉट पर आधारित है। व्हाट्सएप से ‘डेटा लीक’ का कोई सबूत नहीं है। इसके अतिरिक्त, साइबरन्यूज लेख के रिपोर्टर ने भी ट्वीट किया है कि व्हाट्सएप पर डेटा हैक अथवा लीक होने का कोई सबूत नहीं है।

इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के अनुसार, कथित सूची फोन नंबरों का एक सेट है न कि व्हाट्सएप उपयोगकर्ता की जानकारी व्हाट्सएप के प्रवक्ता ने कहा कि इसके अतिरिक्त, साइबरन्यूज लेख के रिपोर्टर ने भी ट्वीट किया है कि व्हाट्सएप पर डेटा हैक अथवा लीक का कोई सबूत नहीं है। साइबरन्यूज ने पहले बताया था कि एक विक्रेता ने लगभग व्हाट्सएप उपयोगकर्ताओं के डेटाबेस को बिक्री के लिए रखा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि डेटा को हैकर ने स्क्रैपिंग के जरिए इकट्ठा किया था।

ये भी पढ़ें:-Jio Service: जियो की एसएमएस और कॉलिंग सर्विस आज घंटों रही ठप, यूजर्स हुए परेशान

About Sakshi Singh

Check Also

Airtel के 5जी नेटवर्क पर कस्टमर्स की संख्या एक करोड़ से ज्यादा

एयरटेल 5 जी प्लस सर्विस देश के सभी राज्यों में उपलब्ध 10 लाख यूनिक कस्टमर्स …