प्रयागराज, अखबारवाला। सिविल लाइन्स थाने में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र धरने पर बैठे थे। धरना दे रहे छात्रों को थाना पुलिस ने समझाने की कोशिश की पर छात्र नहीं मानें। जिसके बाद छात्रों कोसमझाने के दौरान इस्पेक्टर सिविल लाइन्स वीरेंद्र यादव रो पड़े।
छात्रों के न मॉनने पर खुद वर्दी उतार कर धरने पर बैठने लगे तो छात्रों ने रोका उसके बाद आंदोलन करने वाले छात्रों ने इस्पेक्टर की बात मान कर धरना खत्म कर दिया। मामला यूनिवर्सिट के छात्र को कार सवार लोगों द्वारा मार पीट करने का था, जिसके विरोध में छात्रों ने सिविल लाइन्स थाने पर धरने पर बैठे थे।
ये भी पढ़े:-पंकज रिजवानी का एक और सराहनीय कदम, बाल दिवस के मौके पर खुला देश का पहला निशुल्क केक बैंक