फटे होंठ की समस्या नहीं करेगी परेशान
इन टिप्स को अपनाकर फटे होंठ की समस्या नहीं करेगी परेशान
सर्दियों में इस तरह रखें होंठों का ख्याल
Winter Lip Care: अक्सर ठंड के मौसम में होंठ फटने की समस्या होती है। होंठ फटने की समस्या सर्दी के मौसम में आम बात है। दरअसल ठंड के मौसम में लोग सबसे ज्यादा फटे होंठों से परेशान हैं। ऐसे में मौसम के बदलते ही हमें अपना स्किन केयर रुटीन भी जरूर बदल लेना चाहिए। तो आइए जानते हैं सर्दियों में किस तरह रखें होंठों का ख्याल
सर्दी के मौसम में इसलिए फटते हैं होंठ
दरअसल कुछ लोग केमिकल वाले उत्पादों का उपयोग करते हैं जिससे लिप्स ड्राई होने लगते हैं। बता दे वहीं होंठों पर एलर्जी या जलन होन से भी ड्राईनेस बढ़ जाती है। इसके अलावा कम पानी पीने और ठंड ज्यादा पड़ने से भी स्किन ड्राई होने लगती है। सर्दी के मौसम में ठंडी हवाओं के कारण भी होंठ फटने की समस्या होती है।
फटे होंठों को ठीक करने के लिए ये हैं घरेलू उपाय:
बादाम का तेल
दरअसल अगर आप सर्दियों में फटे होंठों से परेशान रहते हैं तो इसके लिए रोज सोने से पहले होंठो पर बादाम का तेल जरूर लगाएं। इसके लिए आप अपने होंठ की 5 मिनट तक हल्की मसाज करें। दरअसल इससे पूरी सर्दी आपके होंठ गुलाबी और एकदम सॉफ्ट बने रहेंगे।
नारियल का तेल
दरअसल फटे होठों को ठीक करने का बेस्ट ऑप्शन हैं नारियल का तेल। बता दे सर्दी के मौसम में जो लोग नारियल का तेल लिप्स और स्किन पर लगाते हैं उन्हें ड्राई लिप्स की समस्या नहीं होती है। इसके लिए दिन में 2 से 3 बार नारियल का होंठों पर लगाएं क्योंकि इससे होंठ में होने वाले दर्द में भी आराम मिलेगा।
होठों पर लगाएं मलाई
बता दे दादी-नानी का एक नुस्खा में से है फटे होंठों पर मलाई लगाना, इससे होंठ मलाई जैसे मुलायम हो जाते हैं। इसके लिए रोज सोने से पहले होंठ पर मलाई लगाकर मसाज करें। दरअसल इससे 2 से 3 दिन में ही आराम मिल जाएगा और आपके फटे हुए होंठ एकदम मुलायम हो जाएंगे।
शहद लगाएं
दरअसल जिन लोगों को फटे होंठ की समस्या ज्यादा रहती है वैसे लोगों को होंठों पर शहद का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि इससे होंठ मुलायम बनेंगे और दरारें भी कम हो जाएंगी। साथ ही इससे लिप्स में होने वाला दर्द भी कम हो जाएगा।
घी का इस्तेमाल
दरअसल सर्दी के मौसम में फटे होंठ की समस्या से बचने के लिए घी का इस्तेमाल जरूर करें। दरअसल घी के इस्तेमाल से होंठ मुलायम हो जाते हैं। ऐसे में रोजाना रात के समय होंठों पर घी लगाकर सोना चाहिए। दरअसल इससे होंठ मुलायम हो जाएंगे।
इसके अलावा इन टिप्स को भी अपनाएं
दरअसल सर्दियों में बार-बार चेहरे को बहुत ठंडे या गर्म पानी से नहीं धोना चाहिए। साथ ही ज्यादा कलर, स्मैल या अल्कोहल वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से बचें।