Breaking News

बसों के संचालन न करने का फैसला वापस ले लिया

  • बसों के संचालन न करने का फैसला वापस ले लिया

  • कोहरा होने पर बसों को सुरक्षित स्थान पर रोक दिया जाए

  • रात आठ बजे के बाद बसों में पर्याप्त यात्री होने के बाद ही बसें चलेंगी

(उत्तरप्रदेश डेस्क) कोहरे के चलते हो रही सड़क दुर्घटना में यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम  ने बड़ा निर्णय लिया है। इसके तहत रात नौ बजे से सुबह सात बजे तक सड़क पर रोड़वेज बसें नहीं चलेंगी। मंगलवार से ही रोडवेज का यह निर्णय पूरे प्रदेश में लागू हो गया है।पुलिस ने मंगलवार को बताया कि उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में घने कोहरे की वजह से कम दृश्यता के बीच अलग-अलग घटनाओं में तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गई और 39 लोग घायल हो गए.

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि कोहरे के कारण सड़क दुर्घटना में वृद्धि हो रही है. इसे देखते हुए क्षेत्रीय प्रबंधकों को निर्देश दिया गया है कि घना कोहरा होने पर रोडवेज बसों का रात्रिकालीन परिचालन न हो.

फैसला वापस ले लिया

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) ने रात आठ बजे के बाद बसों के संचालन न करने का फैसला वापस ले लिया है। अब से 24 घंटे चलाई जाएंगी। हालांकि कोहरे में कम दृश्यता होने पर बसों को सुरक्षित स्थान पर रोका जाएगा, जिससे कि हादसा न हो।यूपीएसआरटीसी के गाजियाबाद में क्षेत्रीय प्रबंधक एके सिंह का कहना है कि बुधवार को मुख्यालय की तरफ से वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर 24 घंटे बसों का संचालन करने के लिए कहा गया है। ऐसे में अब दोबारा पहले की तरह ही संचालन शुरू कर दिया गया है। रात आठ बजे के बाद बसों में पर्याप्त यात्री होने के बाद ही बसें चलेंगी।

क्षेत्रीय प्रबंधक एके सिंह का कहना है कि मुख्यालय की ओर से कहा गया है कि सड़क हादसे न हों ऐसे में घना कोहरा होने पर बसों को सुरक्षित स्थान – टोल प्लाजा, होटल, ढाबा, पुलिस चौकी, बस डिपो पर रोक दिया जाए जिससे यात्री सुरक्षित रहें।

About Sonal Pandey

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …