योगी सरकार ने प्रदेश में जारी दो दिवसीय लॉक डाउन में किसानों को दी बड़ी राहत, जानें

  • योगी सरकार का ऐलान- लॉक डाउन में किसानों को दी बड़ी राहत
  • सरकार ने बीज भंडार कीटनाशक दवाओं उर्वरक की दुकान को खोलने का  दिया निर्देश

यूपी डेस्क: योगी सरकार ने कोरोना वायरस जैसे महामारी के चलते लॉक डाउन में किसानों को बड़ी राहत दी है। अब वह दो दिवसीय लांकडाउन मे भी खाद,बीज व कीटनाशक की दुकानें खुलेंगी। बता दें, अभी तक केवल मेडिकल की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई थी।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

किसानों की समस्या को सरकार ने ध्यान देते हुए योगी सरकार ने बीज भंडार कीटनाशक दवाओं उर्वरक की दुकान को खोलने का निर्देश जारी किया है । जिससे मौसमी बीजों की बुवाई समय से किसान कर सकेंगे।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

बीज दुकानदार आशीष कुमार मौर्य ने बताया कि दो दिन पूर्व जिलाधिकारी को संबोधित पत्र दिया गया है। नगर में बीज व कीटनाशक की दुकान सप्ताह मे तीन दिन खुल रही दुकानों को प्रतिदिन खोलने की मांग की है ।जिससे मौसमी बीज समय से बिक सके और खराब न हो।

About News Desk

Check Also

HUHDUasudhasuhd

hAJhdJHDSAD