Breaking News

योगी सरकार 2.0 का एक साल पूरा, CM योगी ने गिनाई उपलब्धियां

  • योगी सरकार 2.0 का एक साल पूरा

  • धर्म और मजहब के नाम पर होती थी राजनीति

  • कन्या सुमंगला योजना के तहत कराई 2 लाख बेटियों की शादियां

उत्तरप्रदेश डेस्क: आज योगी आदित्यानाथ ने अपने दूसरे कार्यकाल का 1 वर्ष भी पूरा कर लिया। इसको लेकर योगी आदित्यनाथ ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई। योगी ने कहा कि मंत्रिमंडल के सभी साथियों, प्रदेश संगठन के अध्यक्ष और सभी पदाधिकारियों का अभिनंदन करता हूं जिन्होंने डबल इंजन सरकार के कार्यों को जनता तक पहुंचाने में योगदान दिया। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि सरकार की स्थिरता का मतलब क्या होता है ये उत्तर प्रदेश सरकार ने दिखाया है। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 6 वर्ष पहले कहा जाता था कि उत्तर प्रदेश का विकास नहीं हो सकता। लेकिन आज पूरा प्रदेश विकास के रास्ते पर दौड़ रहा है और हर मामले में पहले स्थान पर जगह बना रहा है।

                 यूपी अब माफिया के लिए नहीं, महोत्सव के लिए जाना जाएगा... 'बदलते यूपी' की  तस्वीर दिखाते बोले CM योगी - yogi 2.0 government uttar pradesh cm  adityanath list achievements on first ...

योगी ने कहा कि पहले हर दूसरे तीसरे दिन प्रदेश में दंगा होता था। प्रदेश परिवारवाद की राजनीति के लिए जाना जाता था। लेकिन यूपी की छवि अब बदल रही है और देश दुनिया के सामने आ रही है उन्होंने कहा कि हमने यूपी में पुलिस सुधार किए हैं। रोजगार और निवेश को लेकर माहौल बनाया है। इसके साथ ही योगी ने दावा किया कि सरकारी नौकरियों में जातिवाद, भ्रष्टाचार और परिवारवाद को खत्म किया है और हर तबके को लाभ पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि सरकार बिना किसी भेदभाव के सभी को सरकारी योजनाओं का लाभ दे रही है।

 

Yogi 2.0 completes one year: मेट्रो से लेकर किसान तक....CM योगी ने पेश किया  रिपोर्ट कार्ड | One year of Yogi government second term completes one year  achievements | TV9 Bharatvarsh

पुलिसिंग में किए सुधार

सीएम योगी ने कहा कि हमने यूपी में पुलिस सुधार किए। प्रदेश में सात पुलिस कमिश्नरेट बने। तहसील के स्तर पर फायर ब्रिगेड बने। हर जिले में पुलिस के लिए बैरक बनाए जा रहे हैं और साइबर थानों की स्थापना की जा रही है।

कन्या सुमंगला योजना के तहत कराई 2 लाख बेटियों की शादियां

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बोलते हुए कहा कि पहले अभिभावकों को बेटियों की पढ़ाई-लिखाई और शादी की चिंता रहती थी। लेकिन, अब हमने 2 लाख बेटियों को कन्या सुमंगला योजना के तहत शादियां करवाईं हैं। महिलाओं और युवाओं के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। कई योजनाएं गेम चेंजर साबित हो रही हैं। 2 करोड युवाओं को इसका लाभ देंगे। 20 लाख युवाओं को टैबलेट बाटे जा चुके हैं।
                Under the Kanya Sumangala Yojana government will bear the expenses of  daughters from birth to marriage - कन्या सुमंगला योजना के तहत बेटियों के  जन्म से शादी तक का खर्च उठाएगी सरकार,

About Sonal Pandey

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …