अग्निपथ योजना का गोरखपुर में युवाओं ने किया विरोध
युवाओं ने की बसों में तोड़फोड़
युवाओं ने शहर में जमकर उत्पात मचाया
यूपी डेस्क: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का आज गोरखपुर में युवाओं ने जमकर विरोध किया। आर्मी की तैयारी में जुटे सैकड़ों युवाओं ने जहां बसों में तोड़फोड़ व जाम लगाया वही पूर्वोत्तर रेलवे ने युवाओं के आंदोलन को देखते हुए दर्जनो ट्रेनों को निरस्त व नियंत्रित किया है।
युवाओं ने जमकर उत्पात मचाया
जानकारी के अनुसार ये नजारा है जनपद के कैम्पियरगंज इलाके का जहां आज युवाओं ने जमकर उत्पात मचाया। युवाओं ने बसों में तोड़फोड़ करने के साथ ही सड़क जामकर प्रदर्शन किया। वहीं कलेसर में भी युवाओं सड़कों पर उतरे और नारेबाजी की। युवाओं को हटाने के लिए पुलिस को जमीन पर लाठिया पटकनी पड़ी और अधिकारियों को युवाओं को घण्टो समझाना पड़ा। एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने कहा कि युवा शहर की तरफ बढ़ रहे थे उन्हें समझाकर वापस कर दिया गया।
आन्दोलन को देखते दर्जनों ट्रेनों को किया निरस्त
वहीं, युवाओं के बिहार समेत हर तरफ उग्र आन्दोलन को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने गोरखपुर और बनारस से गुजर कर जाने वाली दर्जनो ट्रेनों को निरस्त व 15 से अधिक ट्रेनों कोनियंत्रित किया।
इस संबंध में सीपीआरओ पंकज सिंह ने बताया कि स्थिति नियंत्रित होने के पुनः इन ट्रेनों को पहले की तरह चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार में युवाओं का प्रदर्शन अधिक है इसलिए बिहार की तरफ जाने वाली ज्यादातर ट्रेनों को नियंत्रित किया गया है।
रिपोर्ट- पीटीसी पंकज श्रीवास्तव, गोरखपुर