सीडीओ शिपु गिरि ने मतदाता शपथ कराया
आगामी निर्वाचनों में जनपद के मतदान प्रतिशत को और ऊपर ले जाने की शपथ
जगत तारन गोल्डेन जुबली स्कूल कैंपस जार्जटाउन के रवीन्द्रालय हॉल में किया गया
प्रयागराज। 13 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन बुधवार को जगत तारन गोल्डेन जुबली स्कूल, जार्जटाउन के रवीन्द्रालय हॉल में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी शिपु गिरि और विशिष्ट अतिथि प्रो. असीम मुखर्जी रहे। इस अवसर पर जगत तारन गोल्डेन जुबली स्कूल, जार्जटाउन, प्रयागराज के छात्रों द्वारा स्वागत गीत एवं मतदान के महत्व विषय पर कविता,जगत तारन गल्र्स इण्टरमीडिएट कालेज की छात्राओं द्वारा एकांकी (नाटक) विषय श्मतदान के दिन घर में बच्चों की भूमिका तथा जगत तारन गर्ल्स डिग्री कॉलेज की छात्राओं द्वारा नाटक विषय श्लोकतंत्र में मतदान का महत्व का मंचन किया गया। इस अवसर पर प्रो.असीम मुखर्जी ने लोकतंत्र के महत्व को रेखांकित करते हुए अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की।
मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी शिपु गिरि ने मतदाता शपथ कराते हुए कहा कि प्रत्येक नागरिक को अनिवार्य रूप से मतदान करना चाहिए। आगामी निर्वाचनों में हमारा यह उद्देश्य होना चाहिए कि हम जनपद के मतदान प्रतिशत को और ऊपर ले जाएं। शिपु गिरि ने समस्त सहायक नोडल अधिकारियों,जिला मास्टर ट्रेनर, विधान सभा मास्टर ट्रेनर व आइकॉन (स्वीप) को प्रशस्ति पत्र प्रदान करके उनका सम्मान किए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (नगर), प्रभारी अधिकारी (स्वीप) मदन कुमार, अपर उप जिलाधिकारी, सदर/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, 262-इलाहाबाद उत्तर ज्योति मौर्य, डॉ. दीपशिखा बनर्जी, सुष्मिता कानूनगो, डॉ. नंदिनी तिवारी, डॉ. स्नेहसुधा, डॉ. राकेश पाण्डेय, शेषनाथ सिंह, डॉ. पी0के0 घोष, विश्वनाथ मिश्र, महेंद्र जैन, देवेंद्र कुमार सिंह के अलावा स्वीप आइकॉन अभिन्न श्याम गुप्ता, आर0 जे0 गोविंद,आशीष कुमार, सिद्धार्थ वर्मा, प्रो राजेश कुमार गर्ग, सोनाली चक्रवर्ती, अजय गुप्ता, रंगकर्मी प्रवीण शेखर, डॉ. के. एन. मिश्रा, डॉ. दीपक त्रिपाठी एवं श्रद्धा सिन्हा इत्यादि उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन अपर जिलाधिकारी (प्रशासन),उप जिला निर्वाचन अधिकारी, प्रयागराज हर्षदेव पाण्डेय द्वारा किया गया। कार्यकम का संचालन सहायक नोडल अधिकारी (स्वीप) अनुपम परिहार ने किया।
ये भी पढ़ें:-मौनी अमावस्या स्नान पर्व को सकुशल, सुगम एवं सुरक्षित ढंग से सम्पन्न कराए जाने के लिए अधिकारियों ने की बैठक