Breaking News

जम्मू के नरवाल इलाके में हुए 2 ब्लॉस्ट,7 लोग घायल,सुरक्षा एजेंसियों का अलर्ट

  • जम्मू के नरवाल इलाके में दो रहस्यमयी विस्फोट  हुए

  • नरवाल में हुए इन दोहरे धमाकों में 7 लोग घायल 

  • सुरक्षा एजेंसियों का अलर्ट

(नेशनल डेस्क) जम्मू के नरवाल इलाके में आज यानी शनिवार सुबह दो विस्फोट हुए हैं। अधिकारियों के मुताबिक, इस घटना में छह लोग घायल हुए हैं। जम्मू के एडीजीपी ब्लास्ट के बाद जम्मू पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि दो वाहनों में विस्फोट की सूचना मिली थी, जिससे 6 लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है.  मुकेश सिंह ने कहा कि जम्मू के नरवाल इलाके में दोहरे विस्फोट में छह लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। ये ब्लास्ट आतंकियों के द्वारा कराए गए हैं। पुलिस के अधिकारी ने कहा कि पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.

दोनों धमाकों शनिवार सुबह अलग-अलग गाड़ियों में हुए।

शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक पूर्व विधायक के घर में विस्फोट हुआ था. सुरनकोट के पूर्व विधायक चौधरी मोहम्मद अकरम ने खुद हादसे के बारे में जानकारी दी है. घटना शुक्रवार शाम करीब 7:30 बजे हुई थी.
लसाना गांव में उनके घर के कई कमरों की छत में छर्रे फैले. हमले में उनका परिवार बाल-बाल बचा है. घटना स्थल पर एक 12 बोर की बंदूक के खाली कारतूस मिले थे.

पहला ब्लास्ट महेंद्रा बोलेरो और दूसरा शेवरॉन क्रूज में हुआ।

अभी तक की जांच में एक और अहम बात सामने आई है. नरवाल के ट्रांसपोर्ट नगर में हुए धमाके से आतंकी डांगरी पार्ट टू करना चाहते थे. दरअसल, वार्ड नंबर 7 में करीब 11:00 बजे पहला धमाका किया और इस धमाके को देखने आई भीड़ और सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए आतंकियों ने दूसरा धमाका किया.

ब्लास्ट पर क्षेत्र के उप मेयर बलदेव सिंह बलोरिया की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा, “मैंने अधिकारियों से पूछा और उन्होंने मुझे बताया कि जांच के बाद ही वे कह पाएंगे कि विस्फोट दुर्घटनावश हुए थे या उग्रवाद से जुड़े थे. मुझे बताया गया है कि 7 लोग घायल हुए हैं और उनमें से कुछ की हालत गंभीर है.”

बता दें कि 26 जनवरी से पहले सुरक्षा एजेंसियों ने इस बात को लेकर अलर्ट जारी किया हुआ था कि जम्मू में कभी भी बड़ी वारदात हो सकती है. जम्मू-कश्मीर में यात्रा की एंट्री से पहले भी सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया था।  इसमें राहुल को सलाह दी गई थी कि वह पैदल यात्रा न करें। अधिकारियों का कहना था कि यात्रा घाटी के कुछ ऐसे रास्तों से गुजर रही है, जो बेहद संवेदनशील हैं। राहुल गांधी की सुरक्षा की जिम्मेदारी कश्मीर पुलिस और CRPF को दी गई है।

About Sonal Pandey

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …