दिल्ली में लगाये गए मोदी विरोधी पोस्टर
कुल 100 एफआईआर दर्ज
पोस्टरों में प्रिंटिंग प्रेस का नाम नहीं
दिल्ली डेस्क: दिल्ली में अब पोस्टर वार शुरू हो गई है. राजधानी के कई इलाकों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में आपत्तिजनक पोस्टर लगाए गए। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई की है। पीएम मोदी समेत अन्य आपत्तिजनक पोस्टर मामलों में पुलिस ने अभी तक कुल 100 एफआईआर दर्ज की हैं और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कुल दर्ज एफआईआर में 44 एंटी मोदी पोस्टर लगाने को लेकर हैं। पुलिस के मुताबिक, पोस्टरों में प्रिंटिंग प्रेस का नाम नहीं लिखा था, इसलिए कारवाई बड़े पैमाने पर हो रही है। 2000 हजार पोस्टर दीवारों से हटाए गए, जबकि 2000 हजार जब्त किए गए हैं। अब तक 4 आरोपी गिरफ्तार जिनमें 2 प्रिंटिंग प्रेस के मालिक हैं। इन पोस्टरों पर लिखा था- “मोदी हटाओ देश बचाओ”।