चक्रवाती तूफान ‘जवाद’ की आहट ने मचाया हड़कंप
तूफान फिलहाल पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना है
मौसम विज्ञान विभाग ने दी खास जानकारी
नेशनल डेस्क: चक्रवाती तूफान ‘जवाद’ की आहट ने हड़कंप मचा के रखा हुआ है। तो वही, ओडिशा के पुरी में रविवार को दस्तक देने से पहले कमजोर होकर गहरे दबाव में बदलने की संभावना है। यह तूफान फिलहाल पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना है।
मौसम विज्ञान विभाग ने दी ये जानकारी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने एक बयान में बताया कि, शनिवार को सुबह पांच बजकर 30 मिनट पर चक्रवाती तूफान आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के दक्षिण पूर्व से 230 किलोमीटर और ओडिशा के पुरी के दक्षिण-दक्षिण पूर्व से 410 किलोमीटर दूर पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी पर केंद्रित है।
विभाग ने बताया कि, इसके कमजोर होकर अगले 12 घंटे में उत्तर और उत्तर-उत्तर पश्चिम की तरफ ओडिशा की ओर बढ़ने तथा पुरी के निकट और आसपास पांच दिसंबर को दोपहर में गहरे दबाव के रूप में पहुंचने का अनुमान है। विभाग ने कहा कि इसके साथ ही श्रीकाकुलम, विजयनगरम और विशाखापत्तनम के आसपास के क्षेत्रों में आज बारिश की गतिविधि बढ़ जाएगी। पश्चिम बंगाल में भी आज और कल बारिश हो सकती है। आंध्र प्रदेश साफ रहेगा और उत्तर ओडिशा में 5 दिसंबर को बारिश हो सकती है।