छत्तीसगढ़ में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है
नवजात बच्ची को कड़ाके की ठंड में माता-पिता छोड़ गए
माता-पिता मासूम को एक धान के पैरा पर फेंक आए
नेशनल डेस्क: छत्तीसगढ़ में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां नवजात बच्ची को कड़ाके की ठंड में माता-पिता ने एक धान के पैरा पर फेंक आए थे। लेकिन बच्ची की एक कुतिया और उसके बच्चे रातभर उसकी रखवाली करते रहे।
इंसानियत भूल गए माता-पिता
ये दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है छत्तीगढ़ के लोरमी में। यहां माता-पिता सारी इंसानियत भूल गए और क्रूरता की सारी हदें पार कर गए। इस हाड़ कंपा देनेवाली ठंड में नवजात को रात के अंधेरे में एक खेत में छोड़ आए। इसके बाद ऐसा कुछ हुआ कि आप यकीन भी नहीं कर पाएंगे।
नवजात बच्ची पूरी रात खुले आसमान में पड़ी रही
नवजात बच्ची पूरी रात खुले आसमान में पड़ी रही। क्रूर माता-पिता ने उसे एक धान के पैरा पर फेंक आए थे। लेकिन बच्ची की एक कुतिया और उसके बच्चे रातभर उसकी रखवाली करते रहे। उसे ठंड से बचाए रखे। यही नहीं कुत्तों ने बच्ची के शरीर पर एक खरोच तक नहीं आने दी। सुबह जब हुआ तो खेत पहुंचे लोगों ने बच्ची के रोने की आवाज सुनी। गांव में खबर फैली तो ग्रामीण भी वहां पहुंचे और ये नजारा देखकर सभी हैरान रह गए।
आईपीएस अफसर दीपांशु ने दी जानकारी
नवजात बच्ची को बचाने वाले एक एनजीओ के अनुसार, एक कुतिया अपने 6-7 पिल्लों के साथ रातभर उसकी रखवाली करती रही। बिना कपड़े के छोड़ी गई बच्ची की गर्भनाल भी नहीं काटी गई थी। आईपीएस अफसर दीपांशु काबरा ने ट्वीट किया इस खबर को ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि बच्ची सही सलामत है।