योगी सरकार ने राज्य को कर्माचरियों को दिया बड़ा तोहफा
एक जुलाई से बढ़े दर से मंहगाई भत्ता दिए जाने का आदेश जारी
डीए का भुगतान एक दिसंबर 2021 यानी जनवरी 2022 में मिलने वाले वेतन से होगा
यूपी डेस्क: नए साल से पहले राज्य के कर्मचारियों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, 7वें वेतनमान वाले राज्य कार्मिकों को जुलाई 2021 से महंगाई भत्ते में हुई बढ़ोतरी का लाभ देने के बाद राज्य सरकार ने 5वें और 6ठे वेतनमान वाले कार्मिकों को भी एक जुलाई से बढ़े दर से मंहगाई भत्ता (DA) दिए जाने का आदेश जारी किया है।
डीए का भुगतान एक दिसंबर 2021 यानी जनवरी 2022 में मिलने वाले वेतन से होगा
संशोधित दर से डीए का भुगतान एक दिसंबर 2021 यानी जनवरी 2022 में मिलने वाले वेतन से होगा। बताया जा रहा है कि, एक जुलाई से 30 नवंबर तक का एरियर भविष्य निधि, एनएससी और टियर-एक पेंशन खाते में की जाएगी।
अपर मुख्य सचिव एस. राधा चौहान ने इस आशय का शासनादेश जारी किया है। इस बढ़ोतरी का लाभ राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी स्थानीय निकायों, यूजीसी तथा कार्य प्रभारित उन कर्मचारियों को मिलेगा जो अभी तक 5वें और 6ठे केंद्रीय वेतन आयोग द्वारा संस्तुत राज्य सरकार की वेतन संरचना में कार्यरत हैं।