बसपा नेता अनुपम दुबे की बढ़ी मुश्किलें
प्रशासन ने करोड़ों की लागत का होटल किया सीज
हत्या के मामले में मैनपुरी जेल में है बंद
यूपी: इंस्पेक्टर रामनिवास यादव और पीडब्ल्यूडी ठेकेदार मो. शमीम हत्याकांड और गैंगस्टर के मामले में मैनपुरी जेल में बंद बसपा नेता अनुपम दुबे की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। फर्रुखाबाद जिले में बसपा नेता अनुपम दुबे के ठंडी सड़क स्थित गुरु शरणम होटल को प्रशासन द्वारा सीज करने की कार्रवाई की गई। सूचना मिलने पर अनुपम की पत्नी मीनाक्षी दुबे मौके पर पहुंची। इस दौरान तहसीलदार के साथ उनकी नोकझोंक भी हो गई। इस कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल के साथ कई थानों की फोर्स मौजूद थी।
करीब एक घंटे बाद तहसीलदार और पुलिस तीसरी मंजिल पर गई। सभी कमरे बीएसपी नेता की पत्नी मीनाक्षी दुबे के सामने चेक किए गए। बताया जा रहा है कि पुलिस प्रशासन में होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीबीआर और कम्प्यूटर के सीपीयू भी कब्जे में ले लिए। अवैध कारोबार करके उसके द्वारा अवैध रूप से धन अर्जित कर बनाई गई संपत्ति को फर्रुखाबाद पुलिस प्रशासन ने ढोल नगाड़े बजाकर कुर्क कर लिया।
बता दे कि यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत बसपा नेता की संपत्ति कुर्क की कार्रवाई की गई है। गेस्ट हाउस बसपा नेता की मां और भाई के भी नाम है। बसपा नेता अनुपम इन दिनों मैनपुरी की जेल में बंद है, उन पर इंस्पेक्टर रामनिवास यादव और ठेकेदार शमीम की भी हत्या का आरोप है। प्रशासन उन पर रासुका के तहत कार्रवाई भी कर चुका है। गेस्ट हाउस को कुर्क करने के दौरान सिटी सर्किल के फोर्स के साथ पीएसी मौजूद रही।
यह भी पढ़ें: मऊ में पुलिस और एटीएस ने हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, 5 आरोपी गिरफ्तार