Breaking News

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 266 अंक चढ़ा, निफ्टी में बढ़त

  • भारतीय शेयर बाजार के खुलने पर सुस्त शुरूआत

  • सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल

  • सेंसेक्स 266.59 अंक की बढ़त

बिजनेस डेस्क: आज भारतीय शेयर बाजार के खुलने पर सुस्त शुरूआत हुई। सेंसेक्स 266.59 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 70.6 अंकों के उछाल के साथ 15,869.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

इन शेयरों में रही तेजी
रिलायंस, कोटक महिंद्रा, टाटा स्टील, सन फार्मा, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, ICICI बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया टॉप BSE सेंसेक्स गेनर्स की सूची में रहा। 9 बजकर 56 मिनट पर सेंसेक्स 53309 जबकि निफ्टी 15872 पर कारोबार करता दिख रहा है।

इन शेयर्स में गिरावट दर्ज
सिप्ला में 1.38 फीसदी, टाटा कंसोर्शियम में 1.14 फीसदी की गिरावट है। एमएंडएम में 0.77 फीसदी, एचडीएफसी में 0.39 फीसदी और एचडीएफसी लाइफ में 0.37 फीसदी की गिरावट पर कारोबार देखा जा रहा है।

About News Desk

Check Also

नितिन गडकरी ने रोपवे और केबल कार उपकरण बनाने का कारखाना लगाने के लिए ऑस्ट्रियाई कंपनियों को आमंत्रित किया

भारत में ऑस्ट्रिया गणराज्य की राजदूत कैथरीन वाइजर की अगुवाई में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल प्रशंसा की …