मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा का नए संस्करण को आज भारत में लॉन्च
सुजुकी विटारा ब्रेज़ा में कंपनी ने डैशबोर्ड में किए कई बदलाव
सुजुकी विटारा ब्रेज़ा की कीमत 8 लाख रुपये से शुरू
टेक न्यूज: भारत में एसयूवी के कैटेगरी में सबसे अधिक पसंद की जाने वाली कुछ गाड़ियों में से मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा एक है। एसयूवी प्रेमियों के बीच विटारा ब्रेजा ने अपना अलग पहचान बनाया है। वहीं, मारुति अब विटारा ब्रेजा के नए संस्करण को आज भारत में लॉन्च करने जा रही है। आइए जानते हैं इस नए संस्करण की कीमत, फीचर्स
फिचर्स
सुजुकी विटारा ब्रेज़ा में कंपनी ने डैशबोर्ड में कई बदलाव किए हैं। डैशबोर्ड को संशोधित कर कंपनी ने एक फ्री-स्टैंडिंग 9.0-इंच इंफोटेनमेंट यूनिट लगाया है। एसी वेंट डैशबोर्ड से नीचे की ओर शिफ्ट कर दिया गया है।
अपडेटेड विटारा ब्रेजा में आपको कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे। एक बड़ा 9.0-इंच स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट यूनिट, एक 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एक प्रीमियम साउंड सिस्टम और बहुत कुछ बहुत कुछ शामिल होगा।
इंजन
सुजुकी विटारा ब्रेज़ा में कंपनी ने 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल मोटर लगाया है जो इस कार को एक दमदार पावर देगी। यह 103 बीएचपी का पीक पावर आउटपुट और अधिकतम टॉर्क 136.8 एनएम का दावा करेगा। ट्रांसमिशन विकल्पों की बात करें तो इस कार में आपको 6-स्पीड एटी और 6-स्पीड एमटी मिलेगा।
कीमत
हर पहलू से बाजार में हुंडई वेन्यू, निसान मैग्नाइट, किआ सोनेट, टाटा नेक्सॉन, रेनॉल्ट किगर और महिंद्रा एक्सयूवी300 को टक्कर देगी। नई सुजुकी विटारा ब्रेज़ा की एक्स-शोरूम कीमत लगभग 8 लाख रुपये से शुरू होने की उम्मीद है।