आज आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि
आज के महादेव की उपासना करने का विधान
जीवन के सभी दुख, कष्ट, रोग आदि हमेशा के लिए दूर होंगे
Aaj Ka Panchang 4 July 2022:सोमवार यानी की आज आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि है. आज के दिन दिवों के देव महादेव की उपासना करने का विधान है. कहते हैं कि उनकी अराधना करने से जीवन से सभी दुख, कष्ट, रोग, दोष आदि हमेशा के लिए दूर हो जाते हैं. जिन लोगों पर भगवान शिव का का आशीर्वाद होता है, उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं.
अभिजीत मुहूर्त– सुबह 11 बजकर 58 मिनट से 12 बजकर 53 मिनट तक रहेगा.
विजय मुहूर्त– दोपहर 2 बजकर 45 मिनट से 3 बजकर 40 मिनट तक रहेगा.
निशीथ काल– मध्यरात्रि 12 बजकर 6 मिनट से 12 बजकर 46 मिनट तक रहेगा.
गोधूलि बेला- शाम 07 बजकर 09 मिनट से 07 बजकर 33 मिनट तक रहेगा.
रवि योग– सुबह 8 बजकर 44 मिनट से अगले दिन 5 बजकर 28 मिनट तक रहेगा.
आज का अशुभ मुहूर्त
- दुष्टमुहूर्त- 12:53:09 से 13:48:50 तक, 15:40:12 से 16:35:53 तक रहेगा.
- कुलिक- 15:40:12 से 16:35:53 तक रहेगा.
- कंटक- 08:14:43 से 09:10:24 तक रहेगा.
- राहु काल- 07:12:04 से 08:56:29 तक रहेगा.
- कालवेला/अर्द्धयाम- 10:06:05 से 11:01:46 तक रहेगा
- यमघण्ट- 11:57:27 से 12:53:09 तक रहेगा.
- यमगण्ड- 10:40:53 से 12:25:18 तक रहेगा
- गुलिक काल- 14:25 से 16:06 तक रहेगा.
आज का सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
- सूर्योदय- सुबह 5:58 पर होगा
- सूर्यास्त- शाम 7:29 पर होगा
- चन्द्रोदय- शाम 9:48:59 पर होगा
- चन्द्रास्त- सुबह 23:03:59 पर होगा
- चन्द्र राशि- सिंह