आज भारत में अपने नए 4G स्मार्टफोन Moto G42 को लॉन्च
मोटरोला के स्मार्टफोन Moto G42 का फ्लिपकार्ट पर बिक्री शुरू
Moto G42 की कीमत 15,000 रुपये से कम होने की संभावना
टेक न्यूज: आज भारत में मोटरोला अपने नए 4G स्मार्टफोन Moto G42 को लॉन्च होगा। लॉन्चिंग के बाद Moto G42 का फ्लिपकार्ट पर बिक्री शुरू हो जाएगा। आइए जानते हैं इस फोन के फीचर्स और कीमत….
Moto G42 स्पेसिफिकेशंस
जानकारी के मुताबिक मोटरोला के नए 4G स्मार्टफोन Moto G42 के वैश्विक मॉडल में 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करने वाला एक 6.4-इंच का FHD + OLED डिस्प्ले मिलेगा। हालांकि की वर्तमान में ज्यादातर 5G और 4G स्मार्टफोन 90Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ आते हैं।
Moto G42 की फीचर्स
- Moto G42 फोन में 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
- Moto G42 स्मार्टफोन में आपको 20W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट वाली एक 5000mAh की बैटरी मिलती है।
- Moto G42 के सॉफ्टवेयर की बात करें तो इस फोन में आपको फोन नियर-स्टॉक यूजर इंटरफेस के साथ एंड्रॉइड 12 पर मिलता है।
Moto G42 की कीमत
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक वर्तमान में मौजूद कुछ बेहतरीन 4G फोंस के मुकाबले मोटरोला के नए 4G स्मार्टफोन Moto G42 की कीमत कम है। रियल मी, रेडमी तथा वीवो जैसे स्मार्टफोंस को मार्केट में टक्कर देने के लिए मोटोरोला के Moto G42 की कीमत 15,000 रुपये से कम होने की संभावना है।