जी न्यूज के एंकर रोहित रंजन गिरफ्तार
जी न्यूज के एंकर रोहित रंजन को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार
नोएडा और छत्तीसगढ़ पुलिस में हाईवोल्टेज ड्रामा
नेशनल डेस्क: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एक बयान को तोड़-मरोड़कर पेश कर खबर फैलाने की वजह से जी न्यूज के एंकर रोहित रंजन को नोएडा पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इस दौरान नोएडा और छत्तीसगढ़ पुलिस में हाईवोल्टेज ड्रामा चला। ।
दरअसल जी – न्यूज के एंकर रोहित रंजन को अरेस्ट करने के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस तड़के 5.30 बजे इंदिरापुरम स्थित रोहित के घर पहुंच गई। सुबह-सुबह रायपुर पुलिस को दरवाजे पर देख रोहित ने ट्वीट कर यूपी पुलिस से मदद मांगी। गाजियबाद पुलिस ने भी ट्वीट कर जवाब दिया कि वे मदद के लिए जरूरी कार्रवाई कर रहे हैं। बस थोड़ी ही देर में गाजियाबाद पुलिस रोहित के घर पहुंच गई।
#Chhattisgarh‘s #RaipurPolice arrives in #Ghaziabad to arrest #ZEENews anchor #RohitRanjan. After call for help, #GhaziabadPolice reaches the spot.
Finally, #NoidaPolice has arrested Ranjan in an FIR registered at sector 20 police station.#Congress #RahulGandhi #DoctoredVideo pic.twitter.com/8at0wVblGk
— Hate Detector 🔍 (@HateDetectors) July 5, 2022
वहीं, नोएडा पुलिस ने कहा कि उनके यहां (सेक्टर 20) में एंकर के खिलाफ केस दर्ज है और वह रायपुर पुलिस के सामने रोहित को गिरफ्तार कर ले गई। इंदिरापुरम के सीओ अभय मिश्रा ने रोहित की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। एंकर की गिरफ्तारी को लेकर दोनों राज्यों की पुलिस के बीच हुए खींचतान की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
रोहित रंजन ने किया ट्वीट
जिसके बाद नोएडा और गाजियाबाद की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद वहां जमकर हंगामा हुआ। नोएडा पुलिस का कहना है कि गिरफ्तारी के लिए तय प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया। लोकल पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी गई। रोहित रंजन ने भी ट्वीट किया, ”बिना लोकल पुलिस को जानकारी दिए छत्तीसगढ़ पुलिस मेरे घर के बाहर मुझे अरेस्ट करने के लिए खड़ी है,क्या ये कानूनन सही है।
एंकर के खिलाफ छत्तीसगढ़ – राजस्थान में दर्ज है केस
दरअसल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ फेक न्यूज चलाने के आरोपी जी – न्यूज के एंकर रोहित रंजन पर कांग्रेस शासित राज्यों छत्तीसगढ़ और राजस्थान में केस दर्ज है। कांग्रेस ने उनके नेता की छवि को धूमिल करने का आरोप लगाया है।