सीएम योगी का गोरखपुर दौरा
पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक
एंबुलेंस को दिखाएंगे हरी झंडी
यूपी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर 12 जुलाई को गोरखपुर पहुंचेंगे। इस अवसर पर सीएम योगी गोरखपुर वासियों को 464 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण कर सौगात देंगे। इसकी तैयारियों में प्रशासनिक अफसर जुटे हैं। लोकार्पण व शिलान्यास समारोह गोरखपुर क्लब में होगा। मुख्यमंत्री 12 जुलाई मंगलवार को दोपहर 2 बजे गोरखपुर के सर्किट हाउस पहुंचेंगे। वे सर्किट हाउस से सड़क मार्ग से सिविल लाइंस स्थित गोरखपुर क्लब पहुंचेंगे। जहां सबसे पहले 298 करोड़ 81 लाख 72 हजार रुपये की लागत वाली 181 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे, फिर 164 करोड़ 77 लाख 95 हजार रुपये की 27 परियोजनाओं का शिलान्यास होगा।
यह भी पढ़ें: Delhi Electricity Bill : दिल्ली वासियों पर महंगाई का झटका, बिजली बिल PPAC में हुई 4% की बढ़ोतरी
इन परियोजनाओं में सड़क, बाढ़ बचाव व बंधों के सुदृढ़ीकरण कार्य शामिल हैं। मुख्यमंत्री केंद्र व प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजना के पात्र लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी देंगे। मुख्यमंत्री गुरु श्री गोरखनाथ चिकित्सालय से तीन एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। एंबुलेंस एसबीआई ने उपलब्ध कराई हैं। 125 लीटर प्रति घंटा की दर से ऑक्सीजन बनाने वाले संयंत्र का लोकार्पण भी करेंगे। परियोजनाओं की सौगात के साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं को 2024 साधने का मंत्र भी देंगे। बूथ सशक्तिकरण के बहाने मुख्यमंत्री कार्यकर्ताओं को 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को जीत दिलाने के लिए नई ऊर्जा और जी-जान के साथ जुटने का आह्वान करेंगे। बीजेपी की ओर से 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए बूथ सशक्तिकरण अभियान चलाया जा रहा है।
वहीं 13 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सूबे के मुख्यमंत्री व गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ गुरु की भूमिका में नजर आएंगे। पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ सुबह सबसे पहले महायोगी गुरु गोरखनाथ की पूजा-अर्चना कर उन्हें रोट का महाप्रसाद चढ़ाएंगे। उसके बाद अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद ग्रहण करेंगे। मंदिर में प्रतिष्ठित सभी देव विग्रह और समाधियों पर गोरक्षपीठाधीश्वर विशेष पूजन करेंगे। अनुष्ठान का यह सिलसिला सुबह 5 बजे से 6 बजे तक चलेगा। सुबह 6.30 बजे से विशेष आरती होगी। इसके बाद विभिन्न राज्यों से आए नाथ योगी, संत, महात्मा और गृहस्थ शिष्यों को गोरक्षपीठाधीश्वर आशीर्वाद प्रदान करेंगे।
यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने गन्ना किसानों को दिया तोहफा, 50 लाख 10 हजार किसानों दिया अंश प्रमाण पत्र