तबादलों में अनियमितताओं को लेकर सीएम सख्त
सीएम योगी ने गठित की जांच कमेटी दल
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने उठाए थे सवाल
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य महकमे में हुए बम्पर तबादले में घोटाले का सीएम योगी ने संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री ने शासन के बड़े अफसरों से तबादले पर पूरी रिपोर्ट दो दिन में मांगी है। पूरे घोटाले की रिपोर्ट तैयार करने के लिए मुख्य सचिव दयाशंकर मिश्र, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और संजय भूसरेड्डी को जिम्मा सौंपा गया है। प्रदेश के ये आला अफसर दो दिन में अपनी रिपोर्ट तैयार कर फाइल मुख्यमंत्री को सौंपेंगे। स्वास्थ्य विभाग में सीएमओ, सीएमएस, डाक्टर्स तथा पैरा मेडिकल स्टाफ के तबादलों में गड़बड़ी के कारण मचे बवाल को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा के साथ अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी और संजय भूसरेड्डी को रिपोर्ट तैयार करने का जिम्मा दिया गया है। इन तीनों अधिकारियों को पूरे मामले में आख्या तैयार कर दो दिन में रिपोर्ट देनी है।
यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir: कठुआ में मंदिर में लगी प्रतिमा को अराजकतत्वों ने किया क्षतिग्रस्त, FIR दर्ज
बता दें उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने स्वास्थ्य महकमे में हुए तबादलों पर सवाल उठाए थे। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद को पत्र लिखकर तबादलों पर सवाल उठाए थे। उनके पत्र के जवाब में अमित मोहन प्रसाद ने कहा था कि सब कुछ नियमानुसार ही हुआ है। जिसके बाद हुई जांच में 500 से ज्यादा डॉक्टरों, सीएमओ, सीएमएस के हुए तबादलों में गड़बड़ी की बात सामने आई है। जिसमें पूर्व जॉइंट डायरेक्टर और एसीएस स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद सवालों के घेरे में आ गए है।
बता दें योगी सरकार द्वारा तबादला नीति जारी करने के बाद सबसे पहले स्वास्थ्य महकमे में ट्रांसफर शुरू हुए थे। 30 जून 2022 तक तबादला की आखिरी तारीख निर्धारित की गई थी। जिसमें आरोप है कि बड़े पैमाने पर डॉक्टरों, सीएमओ, सीएमएस को इधर-उधर किया गया है। जिसकी वजह से तमाम अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी भी हो गई है। मनचाहा पोस्टिंग के लिए मोटा पैसा भी लिया गया है। यह प्रकरण के सामने आने के बाद स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने पत्र लिखकर पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की थी। स्वास्थ्य राज्य मंत्री मनकेश्वर शरण सिंह ने भी इस पर सवाल उठाए थे। जिसके बाद अब सीएम योगी पूरे मामले की दो दिन रिपोर्ट तैयार कर उन्हें सौंपने का निर्देश दिये हैं ।
यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सीएम योगी पर साधा निशाना, कहा- अराजकता आबादी से नहीं