HUAWEI ने FreeBuds Pro 2 किया लांच
27 जुलाई से चीन के बाजार में होगा उपलब्ध
टेक न्यूज: HUAWEI ने दुनिया का पहला HWA या Hi-Res वायरलेस ऑडियो प्रमाणित TWS ईयरबड FreeBuds Pro 2 लांच किया है। ये ईयरबड 27 जुलाई से चीन के बाजार में उपलब्ध होगा। यह नया ईयरबड बाजार में Apple के AirPods Pro को टक्कर देगा।
फीचर्स
- Huawei FreeBuds Pro 2 के बॉक्स पर Hi-Res वायरलेस प्रमाणन के साथ HWA प्रमाणन चिह्न मौजूद है।
- Huawei FreeBuds Pro 2 ब्लूटूथ 5.2 और एलडीएसी, एएसी और एसबीसी डिकोडिंग को भी सपोर्ट करता है।
- Huawei FreeBuds Pro 2 में तीन माइक्रोफोन और एक 11mm यूनिट है जिसकी फ्रीक्वेंसी रिस्पॉन्स रेंज 14 Hz से 40 kHz है।
- प्रत्येक Huawei FreeBuds Pro 2 हेडसेट का वजन 5.9 ग्राम है। यह 47dB तक की शोर में कमी की गहराई भी प्रदान करता है।
- इस हेडसेट में नॉइज़ कैंसिलेशन के लिए तीन मोड दिए गए हैं जिसमें नार्मल, रेस्ट और सुपर, साथ ही एक आऊटडोर अवेयरनेस मोड भी शामिल है।
- Huawei FreeBuds Pro 2 ईयरबड पानी और धूल प्रतिरोध के लिए IP54 सर्टिफाइड है।
Huawei ने FreeBuds Pro 2 में ऑडियो क़्वालिटी में और सुधार कर रहा है। Huawei FreeBuds Pro 2 Battery को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। हालांकि ब्रांड ने यह दावा किया है कि उपयोग किए जाने पर 30 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलेगी। एक बार चार्ज करने पर एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन के साथ 4 घंटे का प्लेबैक और बिना 6.5 घंटे तक चलेगा।
कीमत
Huawei FreeBuds Pro 2 लगभग 200 डॉलर (लगभग 1400 CNY) में बिकेगा और सिल्वर फ्रॉस्ट, सिरेमिक व्हाइट और नए सिल्वर ब्लू रंगों में आता है। Huawei Freebuds Pro 2 एक साधारण बॉक्स में USB-A से USB-C केबल और S/M/L ईयरटिप्स के तीन सेट के साथ आता है।