मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लुलु मॉल पर बयान
‘उत्तर प्रदेश में माहौल खराब करने की कोशिश’
‘कांवड़ यात्रा को लेकर सतर्क रहे प्रशासन’
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज पढ़ने को लेकर बढ़े विवाद पर सीएम योगी ने अपनी नाराजगी जताई है। सीएम योगी ने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि मॉल को राजनीति का अड्डा नहीं बनने दिया जाएगा। योगी आदित्यनाथ ने सख्त लहजे में कहा कि एक नए मॉल को राजनीति का अड्डा बना दिया है। उसके नाम पर प्रदर्शन हो रहे है और बेमतलब की बयानबाजी हो रही है। इस मामले को लखनऊ प्रशासन गंभीरता से ले। दरअसल, सोमवार को सीएम योगी ने मंडल, रेंज, जोन और जनपद में तैनात वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर बैठक की। इसमें उन्होंने राज्य की कानून व्यवस्था के साथ ही कांवड़ यात्रा के सुगम व शांतिपूर्ण आयोजन, स्वतंत्रता सप्ताह के सफल आयोजन के संबंध में दिशा-निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें: योगी सरकार की कैबिनेट बैठक आज, कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
सीएम योगी ने बैठक में कहा कि लखनऊ में एक मॉल खुला है जो अपनी व्यवसायिक गतिविधियां चला रहा है। उसको राजनीति का अड्डा नहीं बनाया जाना चाहिए। उसके नाम पर प्रदर्शन हो रहे हैं और बेमतलब की बयानबाजी हो रही है। इस मामले को लखनऊ प्रशासन गंभीरता से ले। लुलु मॉल में आए दिन प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटने का निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि, जो बेवजह माहौल खराब कर रहे है, उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा न जाए। किसी को कोई समस्या है तो सूचना और शिकायत के लिए तंत्र है, लेकिन किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा। इसके अलावा सीएम ने बैठक में कन्नौज में हुई हिंसक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि इस मामले में अधिकारियों ने लापरवाही की जिसे स्वीकारा नहीं जाएगा।
10 जुलाई को खुला लुलु मॉल उस समय विवाद का केंद्र बन गया था, जब मॉल के अंदर कुछ अज्ञात लोगों को नमाज पढ़ते हुए कैमरे में कैद किया गया था। इसके बाद कुछ संगठनों ने वहां हनुमान चालीसा और सुंदरकांड पढ़ने की धमकी दी। कुछ लोग तो मॉल में हनुमान चालीसा पढ़ने तक पहुंच गए थे। मॉल में नारे लगाने के आरोप में 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया था और मॉल और उसके आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: IND vs WI: इंग्लैंड को हराने के बाद अब वेस्टइंडीज से भिड़ेगी टीम इंडिया, जानें शेड्यूल