शेयर बाजार में आज दिखी सपाट शुरुआत
सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज
बिजनेस डेस्क: शेयर बाजार में आज सपाट शुरुआत देखी जा रही है और सेंसेक्स, निफ्टी हरे निशान में तो खुले हैं लेकिन बिलकुल सपाट कारोबार दिखाई दे रहा है। हालांकि निफ्टी बाजार खुलने के समय बमुश्किल हरे निशान में था पर ओपनिंग के साथ ही लाल निशान में आ गया है।
कैसे खुला बाजार
बाजार खुलते सेंसेक्स में लगभग 200 अंकों की गिरावट दर्ज की की गई। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी निफ्टी भी 16600 के नीचे लुढ़क गया है। आज सेंसेक्स 55567.58 प्वाइंट जबकि निफ्टी 16565.55 के लेवल पर करोबार कर रहा है।
आज के चढ़ने वाले शेयर्स
बजाज फिनसर्व 2.66 फीसदी, टाटा स्टील 0.90 फीसदी, ओएनजीसी 0.89 फीसदी, यूपीएल में 0.69 फीसदी और बजाज फाइनेंस में 0.46 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार देखा जा रहा है।
आज के गिरने वाले शेयर्स
निफ्टी के आज के गिरने वाले शेयरों को देखें तो डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज 2.51 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प 1.6 फीसदी, सिप्ला में 1.47 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार देखा जा रहा है। नेस्ले और मारुति में 1.27-1.27 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है।
ग्लोबल मार्केट का ऐसा है हाल
ग्लोबल मार्केट की बात करें तो अमेरिकी बाजार में सोमवार को मिला-जुला रुख रहा था। डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.28 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ था, तो टेक फोकस्ड इंडेक्स नास्डैक कंपोजिट में 0.43 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी।
एसएंडपी 500 भी 0.13 फीसदी गिरकर बंद हुआ था। एशियाई बाजारों में भी आज मिला-जुला रुख है। जापान का निक्की 0.06 फीसदी की गिरावट में है। वहीं, हांगकांग के हैंगसेंग में 1.54 फीसदी की और चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.87 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है।