अंबेडकर पार्क से हाथी की मूर्ति चोरी
गौतम पल्ली थाने में एफआईआर हुई दर्ज
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
लखनऊ: राजधानी लखनऊ के अंबेडकर पार्क से हाथी की मूर्ति चोरी होने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक लखनऊ के गोमती नगर में 1090 चौराहा स्थित अंबेडकर पार्क के फौव्वारे में हाथियों की छोटी-बड़ी कई मूर्तियां लगी है। हाईटेक सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद चोरी की यह घटना हुई है। जानकारी के मुताबिक पार्क के मेन गेट पर सीसीटीवी कैमरे लगे है। जो हर छोटी और बड़ी चीज पर नजर रखते है। रोज दोनों समय हाथियों के मूर्ति की गिनती की जाती है। जिसका रिकॉर्ड उच्चाधिकारियों को उपलब्ध कराया जाता है। ऐसे में यहां से मूर्ति का चोरी होना अपने आप में चौंकाने वाली बात है।
यह भी पढ़ें: आजम खान के ड्रीम प्रोजेक्ट जौहर विश्वविद्यालय में लगे कटीले तार आज से हटवाएगा प्रशासन, डीएम ने एसडीएम को दिए आदेश
गौतमपल्ली इलाके में स्थित अंबेडकर पार्क से हाथी की मूर्ति चोरी हो गई। सुरक्षा व्यवस्था में तैनात नियाज अहमद ने स्थानीय थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रभारी निरीक्षक गौतमपल्ली एसएस भदौरिया के मुताबिक, जिस जगह से हाथी की मूर्ति चोरी हुई थी। उस मूर्ति का वजन लगभग दो से तीन किलो होगा। जबकि वहां पर सुरक्षाकर्मियों के अलावा कोई भी व्यक्ति नहीं जा सकता है। ऐसे में चोरी के बाद से वहां पर तैनात कर्मचारियों से लेकर सभी तथ्यों पर जांच की जा रही है। कहा कि दो साल पहले भी इसी तरह की चोरी हुई थी, तो हाथियों की गिनती शुरू हो गई थी। उसके बाद स्थिति फिर वैसी ही हो गई। आरोपियों की तलाश की जा रही है। इसके लिए सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे है।
चोरी के बाद से वहां पर तैनात कर्मचारियों से लेकर सभी तथ्यों पर जांच की जा रही है। एडीसीपी सेंट्रल जोन राघवेंद्र मिश्रा के मुताबिक हाथी की मूर्ति चोरी हुई है। इस मामले की गंभीरत से जांच की जा रही है। मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है। जल्द ही चोर को गिरफ्तार किया जाएगा। बता दें कि बसपा सुप्रीमो मायावती के कार्यकाल में अम्बेडकर पार्क का निर्माण किया गया था और उस वक्त इसमें हाथी की मूर्तियां लगाई गईं थी। राजकीय निर्माण विभाग के आंकड़े के अनुसार, आंबेडकर स्मारक में 78 हाथी करीब 36 करोड़ रुपए की लगात से लगाए गए थे।
यह भी पढ़ें: Rajya Sabha: राज्यसभा के आज तीन और सांसद किए निलंबित, सदन 2 बजे तक स्थगित