दुर्गा शंकर मिश्र हुए कोविड पॉजिटिव
मुख्य सचिव ने खुद ट्वीट करके दी जानकारी
संपर्क में लोगों से जांच करने की अपील की
यूपी न्यूज: उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र कोविड पॉजिटिव हो गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है। वहीं, मुख्य सचिव ने संपर्क में लोगों से जांच करने की अपील की है।
शुरुआती लक्षण दिखने पर कल मैंने कोविड की जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
चिकित्सकों के परामर्श का पालन करते हुए मैंने दवाओं का सेवन शुरू कर दिया है।
विगत 2-3 दिनों में मेरे संपर्क में आए लोगों से अनुरोध है कि लक्षण दिखने पर कोविड के लिये RT-PCR Test अवश्य करा लें। pic.twitter.com/AUh08W0M0y
— D.S. Mishra, Chief Secretary, GoUP (@ChiefSecyUP) July 31, 2022
मुख्य सचिव का ट्वीट
‘शुरुआती लक्षण दिखने पर कल मैंने कोविड की जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिकित्सकों के परामर्श का पालन करते हुए मैंने दवाओं का सेवन शुरू कर दिया है। विगत 2-3 दिनों में मेरे संपर्क में आए लोगों से अनुरोध है कि लक्षण दिखने पर कोविड के लिये RT-PCR Test अवश्य करा लें’।
शनिवार को वाराणसी के दौरे पर पहुंचे थे मुख्य सचिव
बता दें मुख्य सचिव शनिवार को वाराणसी के दौरे पर पहुंचे थे। उन्होंने वाराणसी कैंट और काशी स्टेशनों पर उत्तर प्रदेश शासन और रेलवे के आपसी सामंजस्य से चल रहे विकास कार्यों के प्रगति का निरीक्षण किया था। साथ ही रेल परियोजनाओं के क्रियान्वयन और उसके निर्धारित समय में पूरे करने के निर्देश भी दिए थे। इस निरीक्षण कार्यक्रम में मुख्य सचिव के साथ सदस्य इंफ्रा. रेलवे बोर्ड, सुधांशु शर्मा और उनके साथ मण्डल रेल प्रबंधक, लखनऊ सुरेश कुमार सपरा समेत तमाम रेलवे और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे। ऐसे में अब सभी को अपनी जांच करानी होगी।