थाईलैंड में एक नाइट क्लब में लगी आग
आग की चपेट में आने से 40 लोगों की मौत
इंटरनेशनल न्यूज: थाईलैंड में शुक्रवार एक नाइट क्लब में जबर्दस्त आग लग गई। आग की चपेट में आने से 40 लोगों की मौत और 10 बुरी तरह झुलस गए हैं। नाइट क्लब में आग की घटना चोनुबरी प्रांत के सट्टाहिप जिले में हुई। इसकी जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी है।
मरने वाले सभी लोग थाइलैंड के निवासी: पुलिस
पुलिस अधिकारी के अनुसार यह घटना शुक्रवार देर रात की है। इस घटना में मरने वाले सभी थाईलैंड के ही रहने वाले थे। राहत व बचाव कार्य में जुटे सवांग रोजनाथम्मासथान फाउंडेशन के हवाले से बैंकाक पोस्ट ने खबर दी है कि आग में झुलसने से 40 लोगों की मौत हो गई है।
Fire at Mountain B Pub in Sattahip district of Chon Buri around 1am killed at least 13 people and at least 30 were reportedly injured. #BangkokPost #Thailand
📷 @iamttsd Twitter account pic.twitter.com/qjFJ6wfcJN
— Bangkok Post (@BangkokPostNews) August 5, 2022
इस घटना में 40 लोगों की हुई मौत: पुलिस कर्नल
पुलिस कर्नल वुटिपोंग सोमजाई ने टकहा, ‘सट्टाहिप जिले के माउंटेन बी नाइट क्लब में शुक्रवार रात करीब 1 बजे आग लगी। इस घटना में 40 लोगों की मौत हो गई है और सभी पीड़ित सभी लोग थाईलैंड के नागरिक थे।
Death toll in Mountain B pub fire in Sattahip district rose to at least 40, according to Sawang Rojanathammasathan Rescue Foundation.#BangkokPost #Thailand #ไฟไหม้ผับ #ไฟไหม้ผับชลบุรี
📷 Sawang Rojanathammasathan Rescue Foundation pic.twitter.com/oQZ9QJAqIi
— Bangkok Post (@BangkokPostNews) August 5, 2022
यह नाइट क्लब रंगीन रातों के लिए मशहूर था। यहां बड़ी संख्या में भारतीय पर्यटक भी पहुंचते थे। सोशल मीडिया में वायरल आग के वीडियो में लोगों को सुरक्षित स्थानों की ओर भागते देखा जा रहा है। लोग जान बचाने के लिए चीखते नजर आए। आग के कारणों का अभी पता नहीं चल रहा है।