इंडिया और जिम्बाब्वे का पहला वनडे आज
दोनों टीमों में खेली जानी तीन वनडे मैचों की सीरीज
केएल राहुल होंगे टीम इंडिया की कप्तान
खेल डेस्क: वेस्टइंडीज दौरे के बाद अब टीम इंडिया को जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत गुरुवार से हो रही है। सीरीज के तीनों ही मैच हरारे में खेले जाने वाले हैं। इस सीरिज में टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया। वहीं, टीम इंडिया की कमान केएल राहुल के हाथों में है जबकि शिखर धवन इस टीम के उप कप्तान होंगे। वहीं जिंबाब्वे टीम की कमान क्रेग इर्विन की गैरमौजूदगी में रेजिस चकाब्वा के हाथों में होगी।
कब, कहां और कैसे देख सकते हैं वनडे सीरीज
भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहला वनडे मैच कब खेला जाएगा?
भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहला वनडे मुकाबला 18 अगस्त यानी आज को खेला जाएगा।
भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहला वनडे कहां खेला जाएगा?
भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहला वनडे मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा।
जिम्बाब्वे और टीम इंडिया के बीच पहला वनडे मैच किस समय शुरू होगा?
भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहला वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12.45 बजे से शुरू होगा। टॉस 12:15 PM पर होगा।
जिम्बाब्वे और टीम इंडिया के बीच पहले वनडे मैच का लाइव टेलीकास्ट किस चैनल पर प्रसारित होगा ?
भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहले वनडे मैच का लाइव टेलीकास्ट फैंस भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे।
भारत-जिम्बाब्वे पहले वनडे मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहले वनडे मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर होगी।
दोनों टीमों के खिलाड़ी
भारत
के एल राहुल ( कप्तान ), शिखर धवन , ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, शाहबाज अहमदय़
जिम्बाब्वे
रेजिस चकाबवा ( कप्तान ), रियान बर्ल, तनाका चिवांगा, ब्राडले इवांस, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट केइया, टी कैतानो, क्लाइव माडांडे, वेसली एम, टी मारूमानी, जान मसारा, टोनी मुनियोंगा, रिचर्ड एंगारावा, विक्टर एन, सिकंदर रजा, मिल्टन शुम्बा, डोनाल्ड तिरिपानो।