पीएम मोदी का हरियाणा और पंजाब का दौरा
दोनों राज्यों में करेंगे एक-एक अस्पताल का उद्घाटन
11 बजे हरियाणा के फरीदाबाद पहुंचेंगे पीएम मोदी
नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा और पंजाब का दौरा करने जा रहे हैं। इस दौरान वह दोनों राज्यों में महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सुविधाओं को जनता को मुहैया कराने के लिए एक-एक अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। पीएमओ की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि पीएम मोदी हरियाणा के फरीदाबाद में ‘अमृता अस्पताल’ और उसके बाद पंजाब के मोहाली के न्यू चंडीगढ़ में ‘होमी भाभा कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र’का उद्घाटन करेंगे।
11 बजे हरियाणा के फरीदाबाद पहुंचेंगे पीएम मोदी
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लगभग 11 बजे हरियाणा के फरीदाबाद पहुंचेंगे। जहां पर अमृता अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी मोहाली में में लगभग 02:15 बजे ‘होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र’ का लोकार्पण करेंगे।
इन अस्पताल का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी हरियाणा के फरीदाबाद में 2,600 बिस्तरों वाले अमृता अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। जिसके जरिए फरीदाबाद के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में रह रहे लोगों को आधुनिक चिकित्सा मुहैया कराई जाएगी। इस अस्पताल को बनाने में 6 हजार करोड़ का खर्च आया है। वहीं, मोहाली में ‘होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र’ का लोकार्पण करेंगे। इसका निर्माण टाटा मेमोरियल सेंटर ने 660 करोड़ रुपये की लागत से किया है।
2 किमी का इलाका सील
पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के मद्देनजर हॉस्पिटल के आसपास का 2 किमी इलाका सील कर दिया गया है। इलाके में धारा 144 लगा नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया है। किसी भी बाहरी व्यक्ति को बिना वैलिड पास के हॉस्पिटल की तरफ जाने की परमिशन नहीं है।
6 राज्यों को मिलेगा फायदा
6 महीने में ‘होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र’ पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा। इसके सभी 300 बेड चालू हो जाएंगे। इससे पंजाब ही नहीं बल्कि जम्मू एवं कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड और राजस्थान के मरीजों को भी कैंसर का विश्वस्तरीय इलाज मिल सकेगा।