26 अगस्त को मेरठ मंडल के दौरे पर सीएम योगी
आगमन को लेकर अधिकारियों ने तैयारियां की तेज
विकास परियोजनाओं का करेंगे निरीक्षण
यूपी डेस्क: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 26 और 27 अगस्त को मेरठ मंडल के दौरे पर रहेंगे। सीएम योगी 26 अगस्त को पहले हापुड़ फिर मेरठ आएंगे। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ या हापुड में रात्रि विश्राम कर सकते हैं। इसके लिए दोनों ही जगहों पर तैयारी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री अपने मेरठ दौरे के दौरान मेरठ से प्रयागराज को जोड़ने वाले 594 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य समेत कई विकास परियोजनाओं का भी निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस दौरे को लेकर तमाम विभागीय अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: UP BJP New State President: भूपेंद्र सिंह चौधरी को बनाया उत्तर प्रदेश बीजेपी नया प्रदेश अध्यक्ष
मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ 26 अगस्त को पहले हापुड़ और उसके बाद मेरठ आएंगे। 27 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ से बुलंदशहर और उसके बाद गाजियाबाद समीक्षा करने के लिए जाएंगे। संभावना जताई जा रही है कि गाजियाबाद के बाद मुख्यमंत्री नोएडा जा सकते हैं। देर रात मुख्यमंत्री का आधिकारिक कार्यक्रम जारी हो सकता है। अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को शासन से मिली सूचना के मुताबिक मुख्यमंत्री मेरठ मंडल के दो दिवसीय दौरे पर 26 अगस्त को आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 26 को हापुड़ में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। वो वहां पर एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर को दो बजे हापुड़ से मेरठ पहुंचेंगे।
जहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विवि ऑडिटोरियम में छात्रों को टैबलेट वितरण करेंगे। वहीं सीएम योगी के दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए जा रहे है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को मिशन 2024 से जोड़कर देखा जा रहा है। 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अगस्त 2018 में मेरठ में हुई बीजेपी की राज्य कार्यसमिति में शिरकत की थी। तब पहली बार उन्होंने मेरठ में रात्रि विश्राम किया था। अब मिशन-2024 से ठीक पहले मुख्यमंत्री का अहम दौरा होने जा रहा है। उम्मीद है कि दूसरी बार मुख्यमंत्री का रात्रि विश्राम क्रांतिधरा मेरठ में होगा।
यह भी पढ़ें: UP News: सीएम योगी ने आज लखनऊ व कानपुर को दी 42 इलेक्ट्रिक बसों की सौगात, हरी झंडी दिखाकर किया रवाना