रुद्रपुर में जहरीली गैस का रिसाव
SDM समेत 35 लोग हुए बेहोश
पूरे मोहल्ले में अफरा तफरी मची
नेशनल डेस्क: उत्तराखंड में ऊधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर में कबाड़ी की दुकान में रखे गैस सिलेंडर से जहरीली गैस का रिसाव हो गया। गैस की चपेट में आकर कई लोग बेहोश हो गए। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम, सीओ, फायर ब्रिगेड की टीम, स्थानीय पुलिसकर्मी और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। वह भी इस गैस की चपेट में आ गए हैं।
पूरे मोहल्ले में अफरा तफरी मची
गैस के रिसाव होने से पूरे मोहल्ले में अफरा तफरी मच गई और लोग घर छोड़कर भागे। लोगों ने सांस लेने में तकलीफ की दिक्कत होने लगी। पुलिस और एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया और अब तक किसी जनहानि की सूचना नहीं है।
SDM समेत 35 लोग बेहोश
मिली जानकारी के अनुसार एसडीएम, सीओ और एसडीआरएफ के कर्मचारियों समेत अब तक करीब 35 लोग बेहोश हो चुके हैं। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। सभी को ऑक्सीजन सपोर्ट दिया गया है। 35 में 10 लोगों को आईसीयू में रखा गया है, जबकि शेष लोगों को सामान्य वार्ड में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से हड़कंप मचा हुआ है।
कैसे पाया गया लीकेज पर काबू?
एसडीआरएफ टीम के प्रभारी बलराम सिंह बजेली ने बताया ‘सुबह करीब 6.30 बजे हमें गैस रिसाव की सूचना मिली थी और 15 से 20 मिनट में टीम मौके पर पहुंच गई थी। फायर ब्रिगेड, सिविल पुलिस और हमारी टीमों ने बोरा वगैरह डालकर लीकेज को बंद कर दिया। अधिकारियों की सहमति से लीक हुए सिलेंडर को एक वाहन में डालकर सिडकुल के पीछे के जंगल में डिस्पोज़ कर दिया गया