Breaking News

Uttarakhand: प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों का ड्रोन कैमरे की मदद से निरीक्षण

  • पीएम मोदी केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों का करेंगे निरीक्षण

  • ड्रोन कैमरे की मदद से करेंगे निरीक्षण

  • 3 मई 2017 को केदारनाथ पहुंचे थे पीएम मोदी

नेशनल डेस्क: केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ड्रोन कैमरे की मदद से निरीक्षण करेंगे। केदारनाथ में इन दिनों दूसरे चरण के कार्य चल रहे हैं। इसके तहत कुल 21 कार्य प्रस्तावित हैं, जिसमें 10 कार्य इसी वर्ष पूरे होने हैं। इन्हीं कार्यों की स्थलीय प्रगति का जायजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पीएमओ से लाइव लेंगे।

ड्रोन कैमरों के जरिए निरीक्षण करेंगे पीएम मोदी
जानकारी के मुताबिक आज दिल्ली से ही ऑनलाइन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों का ड्रोन कैमरों के जरिए निरीक्षण करेंगे। बता दें कि केदारनाथ में इन दिनों दूसरे चरण के कार्य चल रहे हैं। इसके तहत कुल 21 कार्य प्रस्तावित हैं, जिसमें 10 कार्य इसी वर्ष पूरे होने हैं।

3 मई 2017 को केदारनाथ पहुंचे थे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी पहली बार 3 मई 2017 को केदारनाथ पहुंचे थे। उसी वर्ष उन्होंने केदारनाथ पुनर्निर्माण के तहत 700 करोड़ रुपये की तीन चरणों में पूरी होने वाली पांच बड़ी योजनाओं का शिलान्यास किया था।

वहीं, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि पीएम मोदी केेदारनाथ पुनर्निर्माण का निरीक्षण कर सकते हैं। इसके लिए सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली है। इस दौरान देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व मुख्य सचिव डा. एसएस संधू भी प्रधानमंत्री को लाइव जानकारी देते रहेंगे।

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …