‘बिग बॉस 16’ में इस बार दर्शकों का ये सितारे करेंगे मनोरंजन
ये 5 सीनियर्स शो में मचाएंगे और भी ज़्यादा धमाल
बिग बॉस के 16 सीनियर्स लिस्ट
Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 इस वीकेंड 1 अक्टूबर से शुरू होगा। सलमान खान के शो का फैन्स के बीच वैसे ही काफी क्रेज है वहीँ शो के नए प्रोमो ने सभी का एक्साइटमेंट और भी ज़्यादा बढ़ा दिया है। जहाँ प्रोमो ने एक नए कॉन्सेप्ट को सभी के सामने लाकर मेकर्स ने दर्शकों के मन में कई सवाल खड़े कर दिए हैं वहीँ इस बार का बिग बॉस काफी अलग होने वाला है जहाँ कंटेस्टेंट्स के साथ बिग बॉस भी खेलेंगे। शो अपने प्रीमियर से बस कुछ ही दिन दूर हैं, वहीं फैंस इसके बारे में ज़्यादा से ज़्यादा अपडेट जानने के लिए उत्सुक हैं। आज जिस बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं वो शो में आपके एक्साइटमेंट को निश्चित तौर पर बढ़ाने वाला है।
हम बिग बॉस 16 के बारे में एक और मसालेदार अपडेट लेकर आये हैं। शो के करीबी एक अंदरूनी सूत्र ने पुष्टि की है कि आने वाले सीजन में भी प्रतियोगियों को ग्रिल करने के लिए पिछले वर्षों की तरह ‘तूफानी सीनियर्स’ होंगे। सूत्र ने हमें ये भी बताया कि निर्माताओं ने बीबी के पांच पूर्व प्रतियोगियों से संपर्क किया है जो फ्रेशर्स की कमान संभालेंगे। स्रोत ने खुलासा किया है कि “इस साल वो ‘खलनायक’ के रूप में शो में प्रवेश करेंगे। ये कांसेप्ट काफी हद तक ‘Tribe Leaders’ और ‘Toofani Seniors’ से मिलती-जुलती है, जिन्हें हमने पिछले सीज़न में देखा था।
‘बिग बॉस 16’ के सीनियर्स लिस्ट
1. गौहर खान
2. करण कुंद्रा
3. हिना खान
4. करिश्मा तन्ना
5. तनीषा मुखर्जी
5. तनीषा मुखर्जी
हालांकि, मेकर्स और इन सभी सीनियर्स पार्टिसिपेंट्स की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है। क्या आप इन पॉपुलर एक्स-बिग बॉस कंटेस्टेंट को घर के अंदर देखना चाहते हैं? साथ ही आपको क्या लगता है कि कौन सा अन्य पूर्व कंटेस्टेंट इस बार शो का हिस्सा बन सकता है? कमेंट करके हमे बताएं।