सीएम योगी का अधिकारियों को आदेश
‘संवाद बनाकर आयोजन किया जाए’
‘श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्रथमिकता’
यूपी डेस्क: यूपी के दुर्गा पंडालों में हो रहे हादसे को लेकर सीएम योगी ने संज्ञान लिया है। भदोही में दुर्गा पंडाल में हुए भीषण अग्निकांड के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान चल रहे धार्मिक आयोजनों को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने धार्मिक आयोजनों से जुड़ी समितियों से अपील की है कि पूजा पंडालों के निर्माण में बिजली और अग्नि सुरक्षा मानकों का पूरी तरह से पालन किया जाए। सीएम योगी ने जो निर्देश दिए हैं उसमें साफ कहा गया है कि प्रशासन समितियों से संवाद बनाकर व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।
यह भी पढ़ें: UP News: ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने अपहरणकर्ताओं से बच्चे को छुड़ाया, मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में सभी जगह पर पूजा पंडालों के निर्माण में विद्युत एवं अग्नि सुरक्षा मानकों का पूर्णतया पालन करने की अपील की है। इसके साथ ही निर्देश दिया है कि प्रशासन आयोजन समितियों से संवाद बनाकर पूजा पंडालों में विद्युत एवं अग्नि सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित कराए। सभी जगह पर विद्युत व अग्नि सुरक्षा के प्रति व्यापक जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जाएं। पूजा पंडालों में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।
इन दिनों त्योहारों का मौसम चल रहा है। पूरे प्रदेश में दुर्गा उत्सव मनाया जा रहा है। दशहरा और दीपावली नजदीक हैं। जगह जगह दुर्गा पंडाल सजे हुए हैं। उनमें भव्य और आकर्षक साज सज्जा है। दर्शन के लिए दुर्गा भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। रोजाना लाखों लोग दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। इनमें महिलाएं और बच्चे ज्यादा है। ऐसे में जरा सी चूक या लापरवाही किसी बड़ी दुर्घटना को जन्म दे सकती है। इसिलए दुर्गा और गरबा पंडालों में बिजली और अग्नि सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करने के लिए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने सख्त लहजे में अफसरों को निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें: हरियाणा के गुरुग्राम में इमारत गिराने के दौरान बड़ा हादसा, 3 मजदूर मलबे में दबे