जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़
सुरक्षाबलों ने 2 आतंकवादियों को किया ढेर
सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी
नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। अनंतनाग के तंगपावा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियो के बीच मुठभेड़ हुई है। इस एनकाउंटर में सुरक्षबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए दोनों आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित बताए जा रहे हैं। इलाके में और आतंकियों की मौजूदगी की आशंका के चलते सुरक्षाबलों ने सर्च आपरेशन चलाया हुआ है। फिलहाल पुलिस ने दोनों की पहचान जाहिर नहीं की है। सूत्रों का कहना है कि मारे गए दोनों आतंकी स्थानीय हैं।
यह भी पढ़ें: School Closed In UP: यूपी में भारी बारिश के चलते 20 जिलों में स्कूल बंद, कई जिलों में जीवन प्रभावित
पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार सुरक्षाबलों की टुकड़ी गश्त के लिए निकली हुई थी। तभी दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकड़नाग में कुछ आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। सर्च ऑपरेशन के दौरान ही आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में सोमवार सुबह दो आतंकवादी मारे गए। मारे गए दोनों आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित बताए जा रहे हैं।
बीते दिनों गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के दौरान जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा शुरू किए गए एक संयुक्त अभियान में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में चार आतंकवादियों को मार गिराया था। शोपियां जिले के द्रच इलाके में गत मंगलवार रात एक मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। इसके बाद शोपियां के मूलू इलाके में एक और स्थानीय आतंकी को ढेर किया था। बता दें कि जम्मू कश्मीर में सीमा पार से घुसपैठ की कोशिशे सर्दियों के मौसम में ज्यादा बढ़ जाती है। पुलिस और सुरक्षा बल आतंकी घटनाओं को लेकर हर वक्त अलर्ट रहते है।
यह भी पढ़ें: Mulayam Singh Yadav: नहीं रहे मुलायम सिंह यादव, 82 साल की उम्र में नेता जी ने ली आखिरी सांस