मुरादाबाद में पुलिस को मिली बड़ी सफलता
एक लाख का इनामी बदमाश गिरफ्तार
उत्तराखंड से हो गया था फरार
यूपी डेस्क: मुरादाबाद पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक लाख रुपये के इनामी खनन माफिया जफर को गिरफ्तार कर लिया है। शहर एसपी अखिलेश भदौरिया ने इसकी पुष्टि की है। उत्तराखंड के कुंडा थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव में हुई मुठभेड़ के आरोपित एक लाख के इनामी खनन माफिया जफर को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जफर को पाकबड़ा पुलिस ने पाकबड़ा-अगवानपुर बाइपास पर घेराबंदी करके मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में जफर के पैर में गोली लगी, जबकि एक सिपाही के हाथ में गोली लगी है। दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें: Coal Mine Blast In Turkey: तुर्की की कोयला खदान में विस्फोट, 25 लोगों की मौत, दर्जनों फंसे
बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ के मुरादाबाद पहुंचने से चंद घंटे पहले एक लाख के इनामी जफर को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। जफर को पैर में गोली लगी है। पाकबड़ा क्षेत्र में शनिवार सुबह हुई मुठभेड़ में एक सिपाही भी जख्मी हुआ है। आरोपी जफर बुधवार रात उत्तराखंड के भरतपुर गांव में पुलिस टीम पर हमला कर फरार हो गया था। खनन माफिया जफर पर पुलिसकर्मियों की हत्या के प्रयास का भी आरोप है। वहीं एसएसपी हेमंत कुटियाल ने बताया कि बदमाश जफर दिल्ली भागने की कोशिश में था। कैलसा रोड पर पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में उसके को पैर में गोली लगी है। उसके कब्जे से एक पिस्टल और बाइक बरामद हुई है।
बदमाश जफर मुरादाबाद के डिलारी थाना क्षेत्र में कांकरखेड़ा का रहने वाला है। बता दें कि मुरादाबाद जिले की ठाकुरद्वारा पुलिस ने पिछले दिनों बदमाश जफर की गिरफ्तारी के लिए ऑपरेशन चलाया था। इस दौरान ठाकुरद्वारा पुलिस और एसओजी की टीम यूपी की सीमा पार कर उत्तराखंड चली गई थी। वहां पर हुई फायरिंग में बीजेपी नेता की पत्नी की मौत हो गई थी। इस मामले में उत्तराखंड पुलिस ने ठाकुरद्वारा पुलिस के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया था। हालांकि, जफर फरार होने में कामयाब हो गया था, जिसके बाद पुलिस ने उस पर एक लाख रुपये का इनाम रख दिया था।
यह भी पढ़ें: UP News: सीएम योगी का मुरादाबाद दौरा आज, आर्यवीर सम्मेलन को संबोधित करेंगे