जम्मू-कश्मीर के शोपियां में टारगेट किलिंग
आतंकियों ने कश्मीरी पंडित को गोली मारी
पूरन कृष्ण भट की इलाज के दौरान हुई मौत
नेशनल डेस्क: जम्मू कश्मीर में आतंकी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। शोपियां में आतंकियों ने एक बार फिर कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाया है। गोलीबारी की इस घटना में कश्मीरी हिंदू गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान पूरन कृष्ण भट्ट पुत्र तारक नाथ के तौर पर हुई है। वहीं हमले के तुरंत बाद वहां पहुंचे सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: UP News: फरार आईपीएस मणिलाल पाटीदार ने लखनऊ कोर्ट में किया सरेंडर, महोबा क्रेशर कारोबारी की मौत मामले में हैं आरोपी
इस मामले में पुलिस का बयान भी सामने आया है। पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों ने जिस समय पूरन पर हमला किया वह अपने रिहायशी मकान के भीतर बगीचे में बैठा हुआ था। हमलावर अचानक से उसके घर के भीतर घुसे और उन्होंने बगीच में बैठे पूरन पर गोलियां बरसाना शुरू कर दी। हमले के तुरंत बाद आतंकी वहां से फरार हो गए। गोलीबारी की आवाज सुनकर जब परिवार के दूसरे सदस्य बाहर निकले तो उन्होंने पूरन को खून से लथपथ बगीचे में गिरा पाया। जिसके बाद घायल को फौरन हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
फिलहाल सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। आसपास रहने वाले लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग की घटनाएं इस साल अप्रैल-मई से बढ़ गई हैं। अल्पसंख्यक लोगों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। पिछले दिनों ऐसे मामले सामने आने के बाद जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने गैर मुस्लिम सरकारी कर्मचारियों को सुरक्षित स्थानों पर ट्रांसफर किया था। ताजा घटनाक्रम के बाद कश्मीरी हिंदुओं में गुस्सा है।
यह भी पढ़ें: UP News: बुलंदशहर में हार्डवेयर व्यापारी का दिनदहाड़े अपहरण, जबरन कार में डालकर ले गए बदमाश