Breaking News

75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट को पीएम नरेंद्र मोदी ने किया लॉन्च, कहा- टेक्नोलॉजीआज न्याय व्यवस्था का अभिन्न अंग

  • 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट को किया लॉन्च

  • पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को किया समर्पित

  • वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया लॉन्च

नेशनल डेस्क: रविवार को 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट को पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को समर्पित किया है। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से DBU को लॉन्च किया है। पीएम मोदी ने कहा कि टेक्नोलॉजी आज न्याय व्यवस्था का अभिन्न अंग बन गई है। इसका उदाहरण हमने कोरोना काल में भी देखा है।

पीएम मोदी ने कहा कि आज देश डिजिटल इंडिया के सामर्थ्य का फिर साक्षी बन रहा है। आज 75 डिजिटल बैकिंग यूनिट्स देश के 75 जिलों में धरातल पर उतर रही हैं। भारत के सामान्य मानव जीवन को आसान बनाने का अभियान देश में चल रहा है। डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स इस दिशा में एक और कदम आगे बढ़ गया है।

साल 2022-23 के आम बजट में देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में देश के 75 जिलों में 75 डीबीयू की स्थापना किए जाने की घोषणा की गई थी। डीबीयू की स्थापना डिजिटल बैंकिंग का लाभ देश के कोने-कोने तक पहुंचाने के उद्देश्य से की जा रही है। इनके सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को शामिल किया जाएगा।  इस मौके पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शाशिकांत दास और डीएसफी के सचिव उपस्थिति रहे।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …