75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट को किया लॉन्च
पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को किया समर्पित
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया लॉन्च
नेशनल डेस्क: रविवार को 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट को पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को समर्पित किया है। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से DBU को लॉन्च किया है। पीएम मोदी ने कहा कि टेक्नोलॉजी आज न्याय व्यवस्था का अभिन्न अंग बन गई है। इसका उदाहरण हमने कोरोना काल में भी देखा है।
Technology has become an integral part of the judicial system in India. pic.twitter.com/WD3Xb4oPzw
— PMO India (@PMOIndia) October 15, 2022
पीएम मोदी ने कहा कि आज देश डिजिटल इंडिया के सामर्थ्य का फिर साक्षी बन रहा है। आज 75 डिजिटल बैकिंग यूनिट्स देश के 75 जिलों में धरातल पर उतर रही हैं। भारत के सामान्य मानव जीवन को आसान बनाने का अभियान देश में चल रहा है। डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स इस दिशा में एक और कदम आगे बढ़ गया है।
The 75 Digital Banking Units will further financial inclusion & enhance banking experience for citizens. https://t.co/gL4lEE6b7d
— Narendra Modi (@narendramodi) October 16, 2022
साल 2022-23 के आम बजट में देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में देश के 75 जिलों में 75 डीबीयू की स्थापना किए जाने की घोषणा की गई थी। डीबीयू की स्थापना डिजिटल बैंकिंग का लाभ देश के कोने-कोने तक पहुंचाने के उद्देश्य से की जा रही है। इनके सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को शामिल किया जाएगा। इस मौके पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शाशिकांत दास और डीएसफी के सचिव उपस्थिति रहे।