Breaking News

Jio ने नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद में शुरू की ट्रू 5G सेवा

  • Jio दिल्ली-एनसीआर एरिया में ट्रू5जी सेवा देने वाली बनी पहली कंपनी
  • अन्य शहरों में ट्रू5जी दूरसंचार सेवा नेटवर्क का विस्तार करने में लगी Jio
  • रिलायंस जियो इसके पहले अन्य शहरों में भी सेवा कर चुकी है शुरू

नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने कहा है कि वह दिल्ली के बाद अब गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और दिल्ली-एनसीआर एरिया में ट्रू5जी सेवाएं देने वाला पहली कंपनी बन गयी है। रिलायंस जियो मुंबई, कोलकाता, वाराणसी, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु और नाथद्वारा में अपनी सर्विस शुरू कर चुकी है। दिल्ली-एनसीआर इस सूची में जुड़ने वाला सबसे नया क्षेत्र है।

ये भी पढ़ें:-संध्या देवनाथन बनीं Meta India की वाइस प्रेसिडेंट, कंपनी ने दी जानकारी

कंपनी ने कहा है कि वह देश के अन्य इलाकों में पांचवी पीढ़ी के दूरसंचार सेवा नेटवर्क का विस्तार करने में लगी है। कंपनी की शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति के मुताबिक उसके नेटवर्क सिगनल दिल्ली-एनसीआर में अधिकांश आवासीय क्षेत्रों, अस्पतालों, स्कूल, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों, सरकारी इमारतों, मॉल, प्रमुख बाजारों, टेक पार्क और मेट्रो स्टेशनों पर के सभी महत्वपूर्ण इलाकों में मिलने लगेंगे। कंपनी के अनुसार दिल्ली में जियो की 5जी सेवाओं की पहली जियो ट्रू5जी सर्विस का इस्तेमाल लाखों लोग करने लगे हैं।

कंपनी ने कहा है कि एनसीआर क्षेत्र में 5जी सर्विस की बाकायदा शुरुआत के बाद जियो के ग्राहकों को जियो की इस प्रस्तुति का आमंत्रण मिलना शुरू हो जाएगा। इस ऑफर के तहत ग्राहकों को अनलिमिटेड 5जी डेटा और एक जीबीपीएस तक की स्पीड मिलेगी, जिसके लिए उन्हें कोई कीमत नहीं चुकानी होगी।

रिलायंस जियो के एक प्रवक्ता ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी और एनसीआर क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों को कवर करना हमारे लिए गर्व की बात है। जियो अपनी ट्रू5जी सर्विस का तेजी से विस्तार कर रहा है और इस क्षेत्र में के एक बड़े हिस्से में इसे पहले ही रोल आउट किया जा चुका है। पूरे दिल्ली-एनसीआर में 5जी सर्विस देने वाला वाला रिलायंस जियो अकेला ऑपरेटर है।

ये भी पढ़ें:-इतिहास रचने को तैयार ISRO, पहली बार अंतरिक्ष में प्रक्षेपित करेगा निजी रॉकेट

About Sakshi Singh

Check Also

Airtel के 5जी नेटवर्क पर कस्टमर्स की संख्या एक करोड़ से ज्यादा

एयरटेल 5 जी प्लस सर्विस देश के सभी राज्यों में उपलब्ध 10 लाख यूनिक कस्टमर्स …