शिवपाल कर रहे हैं बहु डिंपल के लिए प्रचार
शिवपाल ने बताई एकसाथ आने की वजह
बहु डिंपल ने किया था शिवपाल यादव को फोन
डिंपल को जिताना प्रतिष्ठा का सवाल – शिवपाल
यूपी डेस्क: मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव (Mainpuri Loksabha Bye Election) को लेकर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) एक हो गए हैं। मुलायम सिंह (Mulayam Singh Yadav) के निधन के बाद इस सीट पर उनकी बहु डिंपल यादव (Dimple Yadav) सपा की ओर उपचुनाव के लिए प्रत्याशी है। शिवपाल ने डिंपल यादव को जिताने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।
ये भी पढ़ें: 26/11 हमले की 14वीं बरसी पर दुनिया भारत के साथ, अमेरिकी विदेश मंत्री ने पीड़ितों को किया याद
शिवपाल कर रहे हैं बहु के लिए प्रचार
शिवपाल यादव घूम-घूम कर रैलियां और नुक्कड़ सभाएं कर रहे हैं। शिवपाल यादव ने परिवार के फिर से एक होने का कारण बताया। शिवपाल यादव ने कहा कि बहु डिपल का फोन आया कि मैं चुनाव लड़ रही हूं आपका आशीर्वाद चाहिए। उन्होंने बताया कि डिंपल ने कहा कि चुनाव में हमलोगों को साथ रहना है। शिवपाल यादव ने कहा कि उन्होंने डिंपल से कहा है कि अखिलेश कुछ गड़बड़ करें तो तुम गवाह रहोगी।
डिंपल को जिताना प्रतिष्ठा का सवाल
शिवपाल यादव ने नुक्कड़ सभा के दौरान कहा कि नेताजी के न रहने पर डिंपल को जिताना हमारी भी प्रतिष्ठा का सवाल है। उन्होंने लोगों से डिंपल यादव को वोट करने की अपील की। शिवपाल यादव ने कहा कि हम लोग कितने चुनाव लड़ेंगे।
ये भी पढ़ें: इमरान खान पर हमले की जांच पर रोक, JIT के प्रमुख को किया निलंबित
एक हुए शिवपाल अखिलेश
शिवपाल यादव ने कहा कि हमलोग एक-दो चुनाव लड़ेंगे फिर लड़के ही चुनाव लड़ेंगे। इसलिए हम एक हुए हैं।अब बहू चुनाव लड़ रही है तो हमें पीछे हटना ही था।