मध्य प्रदेश की सबसे लंबी सुरंग का उद्घाटन,
लोकार्पण केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी,
6 महीने पहले ही टनल पूरी तरह से बनकर तैयार,
(रीवा) मध्य प्रदेश की सबसे लंबी सुरंग का उद्घाटन 10 दिसंबर को होगा 1004 करोड़ की लागत से बनी मोहनिया टनल का लोकार्पण केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी करेंगे इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहेंगे उद्घाटन का मुख्य कार्यक्रम सीधी की छोंर पर रखा गया है यह टनल उत्तर प्रदेश के झांसी को रांची से जोड़ने वाले नेशनल हाईवे 39 पर बनी है,
मोहनिया टनल का निर्माण सीधी-रीवा जिले की सीमा पर किया गया है.टनल का निर्माण कार्य 18 दिसंबर 2018 में शुरू किया गया था. अब यह टनल पूरी तरह से बन कर तैयार हो गई है. निर्धारित समय मार्च 2023 तक इस टनल को तैयार किया जाना था.लेकिन समय सीमा के 6 महीने पहले ही टनल पूरी तरह से बनकर तैयार हो गई है. मध्यप्रदेश की इस सबसे बड़ी सड़क सुरंग का परीक्षण बीते कुछ दिनों से वाहनों की आवाजाही के साथ किया जा रहा है. राष्ट्रीय सड़क विकास प्राधिकरण द्वारा इसका निर्माण 1004 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है,
.
मोहनिया टनल राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 39 में मोहनिया घाटी में बनाई गई है. मोहनिया टनल का निर्माण होने के बाद सीधी और रीवा के बीच 7 किमी की दूरी कम हो गई है. इस टनल के बन जाने के बाद से पहाड़ के ऊपर से जाने के लिए सड़क का जो रास्ता था, वह लगभग पूरी तरह से बंद हो गया है. टनल के बन जाने से वाहनों को कठिन मोड़ों एवं चढ़ाई से पूरी तरह से मुक्ति मिल चुकी है. अब लोडेड वाहन भी काफी आसानी के साथ कम समय में रीवा से सीधी की दूरी पूरी कर पर रहे हैं,