जहरीली शराब से मौत,
मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग,
जो नकली शराब पीएगा, वो मरेगा ही,
(बिहार) बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन जहरीली शराब से मौतों को लेकर जमकर हंगामा हुआ। दोपहर बाद भी बीजेपी के विधायक वेल में आकर हंगामा किया और मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर वॉकआउट कर दिया। इसके बाद सदन की कार्यवाही अगले दिन के लिए स्थगित कर दी गई।स बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शर्मनाक बयान दिया है। विधानसभा और बाहर इस मामले में सरकार को घेर रहे विपक्षी बीजेपी से बौखलाए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कह दिया कि कुछ लोगों का क्या कर सकते हैं? जो नकली शराब पीएगा, वो मरेगा ही। लोगों को खुद सचेत रहना होगा।
बेगूसराय से सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बोले राज्य में शराब से रोज मौतें हो रही हैं, लेकिन नीतीश कुमार अपनी जिद पर अड़े हैं। बिहार में शराब भगवान की तरह हो गई। जैसे भगवान दिखते नहीं लेकिन सब जगह है। वैसे ही बिहार में शराबबंदी है, लेकिन शराब सब जगह मिलती है। नीतीश कुमार की नाक के नीचे ही बिहार में शराब बिक रही है। नीतीश को लगता है कि इसमें BJP का हाथ है तो कार्रवाई करें। कौन मना कर रहा है।
वहीं, भाजपा सांसद सुशील मोदी ने कहा-मैं मानता हूं कि जहरीली शराब की वजह से दूसरे राज्यों में भी लोग मर सकते हैं। नीतीश कुमार बिहार में जब शराबबंदी लागू करने का निर्णय लिया, तो फिर कैसे इतनी बड़ी संख्या में लोग मर रहे हैं, इतनी बड़ी संख्या में लोग जेल कैसे जा रहे हैं? हम शराबबंदी के समर्थन में हैं, मगर इसकी समीक्षा किए जाने की जरूरत है। मुख्यमंत्री को इस विफलता की जिम्मेदारी लेकर सदन में और भाजपा के विधायकों से क्षमा मांगनी चाहिए। इस बीच गुरुवार को भी विधानसभा में हंगामा होता रहा।