भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा के बाद पंजाब में पहुंच गई
राहुल गांधी ने अमृतसर के स्वर्णमंदिर में मत्था टेका
देश में शांति और भाईचारे की स्थापना के लिए लगाई अरदास
(पंजाब डेस्क) कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इस वक्त हरियाणा के बाद पंजाब में पहुंच गई है। इसी क्रम में राहुल गांधी ने अमृतसर के स्वर्णमंदिर में मत्था टेका।इस दौरान वो केसरिया पगड़ी में नजर आए। उन्होंने गुरबाणी भी सुनी और प्रसाद भी चखा।इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के कई नेता भी मौजूद थे। स्वर्णमंदिर दर्शन की जानकारी कांग्रेस की तरफ से खुद ट्वीट करके दी गई है। भारत जोड़ो यात्रा के ट्विटर हैंडल से किए ट्वीट में कहा गया है कि सत नाम श्री वाहे गुरु! आज स्वर्ण मंदिर पहुंचे राहुल गांधी। देश में शांति और भाईचारे की स्थापना के लिए लगाई अरदास।
बता दें कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इससे पहले हरियाणा के दूसरे चरण में थी। आज सुबह भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत हरियाणा के अंबाला से हुई थी। भारी तादात में लोगों ने इस यात्रा में भाग लिया। दोपहर बाद कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा ने शंभू बॉर्डर के रास्ते पंजाब में प्रवेश किया।
राहुल गांधी मंगलवार की शाम तक फतेहगढ़ साहिब पहुंचेंगे। इस बात की जानकारी पार्टी महासचिव और वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने दी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कुछ घंटे अमृतसर में बिताने के बाद फतेहगढ़ साहिब पहुंचेंगे। वहीं, इसके बाद यात्रा आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
मालूम हो कि कांग्रेस ने चिट्ठी लिखकर दिसंबर में यात्रा के दौरान उच्च सुरक्षा व्यवस्था की मांग उठाई थी.इसके जवाब में सीआरपीएफ का कहना था कि यात्रा संचालकों की ओर से सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया गया. यात्रा में हिस्सा लेने वाले जेड प्लस सिक्योरिटी के साथ ASL वीआईपी हैं. लिहाजा इन संवेदनशील राज्य में सुरक्षा के इंतजाम भी उसी स्तर पर किए जाएंगे.
जयराम रमेश ने कहा, “अमृतसर में पवित्र स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने के बाद यात्रा आरंभ करने से बेहतर कुछ नहीं हो सकता.” उन्होंने यह भी बताया कि राहुल गांधी आज स्वर्ण मंदिर जाएंगे, इसलिए मंगलवार दोपहर बाद पदयात्रा नहीं होगी. इससे पहले, राहुल गांधी ने आज मंगलवार को सुबह अंबाला कैंट के शाहपुर से पदयात्रा आरंभ की.
कांग्रेस की हरियाणा इकाई के बयान के मुताबिक गांधी ने कुछ किसानों के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की, जिनकी मौत केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुई थी. बाद में ये कानून वापस ले लिए गए थे. हरियाणा सहित देश भर के विभिन्न किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने गांधी से अपनी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की, जिसमें सरकार से फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी देने की मांग भी शामिल है.
बयान के मुताबिक, किसान नेताओं ने केंद्र पर कृषि विरोधी कानून आंदोलन के दौरान किए गए अपने लिखित समझौते का सम्मान नहीं करने का भी आरोप लगाया. राहुल गांधी ने जब किसानों की समस्याएं सुनीं उस वक्त हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, राज्य कांग्रेस प्रभारी शक्तिसिंह गोहिल, प्रदेश कांग्रेस प्रमुख उदय भान और सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी मौजूद थे.
भारत जोड़ो यात्रा सात सितंबर को कन्याकुमारी से आरंभ हुई थी और अब पंजाब पहुंची है. पंजाब के बाद यात्रा हिमाचल प्रदेश और फिर जम्मू-कश्मीर जाएगी. श्रीनगर में इस यात्रा का समापन होगा.