झारखंड के चाईबासा में नक्सली हमला हुआ
सुरक्षाबलों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई
आईडी ब्लास्ट में 6 जवान घायल
घायल जवानों को एयर लिफ्ट से रांची भेजा गया
(नेशनल डेस्क) झारखंड के चाईबासा में सुरक्षाबलों की नक्सलियों से भीषण मुठभेड़ हुई है. चाइबासा के टोंटो में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ के दौरान हुए आईडी ब्लास्ट में 6 जवान घायल हो गए हैं. घायलों में तीन की स्थिति नाजुक है. सभी जवानों को रांची के मेडिकल अस्पताल में एयर लिफ्ट कर लाया जा रहा है. साल 2023 की पहली नक्सली वारदात में सुरक्षाबलों को बड़ा नुकसान पहुंचाने की कोशिश मिसिर बेसरा के दस्ते के द्वारा की गई है.
बताया जा रहा है कि, पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान के दौरान ही आईईडी ब्लास्ट की घटना हुई, जिस जगह पर ब्लास्ट हुआ वहां से जवानों को रेस्क्यू किया जा रहा था। तभी ब्लास्ट की चपेट में आने से 5 CRPF जवान घायल हो गए, सभी घायलों को सीआरपीएफ के रेंगाड़ हातु कैंप से एयरलिफ्ट कर रांची भेजा गया है। सूत्रों के अनुसार, घायल जवानों के नाम अजय लिंडा,शाहरुख खान भरत सिंह,मुकेश सिह और आलोक दास है।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों की ओर बढ़ने पर नक्सलियों ने उन पर गोलियां चलाईं। इसके बाद सुरक्षा बलों को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी और पीछे हटने को मजबूर नक्सलियों ने विस्फोट कर दिया। नक्सलियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
एसपी शेखर ने बताया कि पश्चिमी सिंहभूम जिले की पुलिस नक्सल प्रभावित इलाकों में पिछले कई हफ्तों से वामपंथी उग्रवादियों के खिलाफ अभियान चला रही है, जिसके कारण कई लोगों को हथियार डालने के लिए मजबूर होना पड़ा।
इस एनकाउंटर में सैकड़ों राउंड गोलियां चलीं इसी दौरान जोरदार आईडी का भी विस्फोट हुआ जिसमें 6 जवान घायल हो गए. घायलों में सभी सीआरपीएफ के कोबरा 209 बटालियन के जवान हैं. जानकारी के अनुसार घायलों में अजय लिंडा, शाहरुख खान, भरत सिंह राय, मुकेश कुमार सिंह, आलोक दास के नाम शामिल हैं. बता दें कि 4 जनवरी को ही मिसिर बेसरा के दस्ते के 8 सदस्यों के द्वारा आत्मसमर्पण किया गया था जिससे कहीं न कहीं सुरक्षाबलों का मनोबल उंचा था. इस इलाके में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी जीत के तौर पर इस कार्रवाई को देखा जा रहा था लेकिन उसके महज कुछ दिनो के बाद ही 11 जनवरी को नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के खिलाफ मोर्चा खोल हमला किया.