मेरठ कॉलेज में छात्रों के दो गुटों में खूनी संघर्ष
3 छात्र गंभीर रूप से घायल
कॉलेज के अंदर हवा में की गई फायरिंग
(उत्तरप्रदेश डेस्क) मेरठ डिग्री कॉलेज में दो छात्र गुटों के बीच सोमवार को खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है.इस दौरान लाठी-डंडे चले और कई राउंड गोलियां चलीं। मारपीट में 3 छात्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। गोली चलाने वाले कौन थे, इसकी जांच-पड़ताल के लिए पुलिस CCTV फुटेज खंगाल रही है। पुलिस के अनुसार, मारपीट में घायल हुए 3 छात्रों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
मेरठ कॉलेज के छात्र विजित तालियान निवासी सरधना का दो दिन पहले बेगम बाग में मेरठ कॉलेज के पूर्व महामंत्री पुष्पेंद्र उर्फ चीकू से विवाद हुआ था। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई थी।इसके बाद चीकू को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने इस मामले में चीकू पक्ष के साथी प्रिंस के खिलाफ रविवार को 151 में चालान किया था।पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया, यही वजह रही कि मेरठ कॉलेज में छात्रों के बीच एक बार फिर खूनी संघर्ष हो गया और ताबड़तोड़ गोलियां भी चलाई गईं।
घायल छात्र ने प्रियांशु ने बताया कि कॉलेज के अंदर कुछ बाहरी लोग घुस आए थे. बिना किसी वजह के वह कॉलेज के साथियों से मारपीट करने लगे. एक छात्र ने हाथ में पिस्तौल ली हुई थी. बहसबाजी बढ़ता देख उसने हवा में फायरिंग भी की.
वहीं, इस पूरे मामले पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. विवाद क्या है इसका अभी पता नहीं चल पाया है. एडीएम सिटी दिवाकर सिंह हमलावर छात्रों के पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद ले रहे हैं. पुलिस ने जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की भी बात कही है.
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने न्यूजट्रैक को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आज दोपहर मेरठ कॉलेज के छात्रों के दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर आपस में हिसंक संघर्ष हो गया, जिसमें तीन छात्र घायल हुए हैं।जिनको उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।टना के दौराम गोली चलने के सवाल पर एसएसपी ने कहा कि घटना में एक गोली चलने की जानकारी मिली है.उन्होंने बताया कि घायल छात्रों में दो छात्र एक गुट के हैं जबकि एक छात्र दूसरे गुट का है। एसएसपी के अनुसार क्योंकि
कालेज प्रशासन ने इस मामले में कोई तबरीर नहीं दी है।इसलिए पुलिस की तरफ से ही मुकदमा लिखा जा रहा है।
कारण पूछने पर एसएसपी ने बताया कि कालेज में गुट बने हुए हैं। थोड़ी राजनीति भी हैं इनमें आपस में। इसी वजह से आपस में झगड़ा हुआ है.
मेरठ डिग्री कॉलेज में पहले भी इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं। 1 दिसंबर को चीफ प्रॉक्टर हेमंत पांडे पर बाहरी युवक ने हमला कर दिया। आरोपी ने सिर में ईंट मारकर लहूलुहान कर दिया। चीफ प्रॉक्टर के सिर में छह टांके आए थे। सूचना पर लालकुर्ती पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी की। तहरीर के आधार पर जांच कर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।
इस घटना के बाद से कॉलेज परिसर में छात्रों के अंदर आक्रोश का माहौल है. छात्रों के परिजनों ने भी कॉलेज प्रशासन पर सवाल खड़े किए हैं. इस तरह की गुंडागर्दी छात्रों का भी जीवन खराब कर सकती है. साथ ही शहर में क्राइम को बढ़ावा मिल रहा है, जो बेहद खतरनाक है.